Thursday, November 21, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजFinance Minister OP Chaudhary : वित्त मंत्री ओपी चौधरी की शिकायत पर...

Finance Minister OP Chaudhary : वित्त मंत्री ओपी चौधरी की शिकायत पर दो वसूलीबाज अधिकारी किए गए निलंबित

Chhattisgarh News : वसूली के आरोप में सेंट्रल जीएसटी के दो सुप्रिंटेंडेंट को सस्पेंड कर दिया गया है। दरअसल, छत्तीसगढ़ में सेंट्रल जीएसटी के अधिकारी कारोबारियों से जबरिया वसूली कर रहे हैं। दो कारोबारियों से सात लाख रुपए रिश्वत के तौर पर लिए, ऐसी शिकायत वित्त मंत्री ओपी चौधरी (Finance Minister OP Chaudhary) को मिली।

ओपी चौधरी (Finance Minister OP Chaudhary) ने इसकी शिकायत दिल्ली स्तर पर की। इसके बाद मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल जांच शुरू की गई।

सेंट्रल जीएसटी के छत्तीसगढ़ में पदस्थ सुप्रिंटेंडेंट पल्लव पारगनिहा और आशीष पाठक को इस मामले में लिप्त पाया गया। दोनों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।

दोनों अफसर लंबे समय से छत्तीसगढ़ में कार्यरत हैं। सेंट्रल जीएसटी से जुड़े सूत्रों की मानें तो पहले भी ऐसी शिकायतें मिलती रही हैं, लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया गया।

किसी राज्य के वित्त मंत्री का खुद से शिकायत करना बड़ी बात है। इस कार्रवाई के बाद अब सेंट्रल जीएसटी ने छत्तीसगढ़ में पदस्थ अफसरों पर निगरानी बढ़ा दी है।