Friday, November 8, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजEd Property Seized : छत्तीसगढ़ में ईडी ने अफसरों व कारोबारियों से...

Ed Property Seized : छत्तीसगढ़ में ईडी ने अफसरों व कारोबारियों से जब्त की 152 करोड़ रुपए की संपत्ति

ED : छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 152. 31 करोड़ रुपए की चल और नब्बे अचल संपत्तियों को कुर्क (Ed Property Seized) किया है, जो राज्य प्रशासनिक सेवा की अफसर सचिव सौम्या चौरसिया, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, कारोबारी सुनील अग्रवाल और निलंबित आईएएस समीर विश्नोई के लाभकारी स्वामित्व में हैं। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ में कोयले, लोहे के छर्रो आदि की आवाजाही पर अवैध उगाही से संबंधित एक पीएमएलए मामले के संबंध में की गई।

ईडी ने बुधवार को ट्वीट करते कहा कि इस संबंध में एक मूल शिकायत 5 जनवरी, 2023 को न्यायनिर्णयन प्राधिकरण (पीएमएलए) के समक्ष दायर की गई थी। सभी प्रतिवादियों को एक अवसर प्रदान करने और दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद न्यायनिर्णयन प्राधिकरण (पीएमएलए) ने संपत्तियों की ईडी की कुर्की (Ed Property Seized) की पुष्टि की

ईडी ने इक्यासी अचल संपत्तियों को अपने कब्जे में ले लिया है और मनी लॉन्ड्रिंग की रोकथाम (अधिनिर्णय प्राधिकरण द्वारा पुष्टि की गई संलग्न या जमी हुई संपत्तियों का कब्जा लेना) नियम, 2013 के अनुसार दस अचल संपत्तियों को खाली करने का नोटिस जारी किया है।