Friday, November 8, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजEarthquake in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के इस जिले में कांपी धरती, भूकंप...

Earthquake in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के इस जिले में कांपी धरती, भूकंप के झटकों से घरों के दीवारों में पड़ी दरारें

Korba News : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में रविवार को भूकंप (Earthquake in Chhattisgarh) के झटके महसूस किए गए है. बताया गया कि रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.6  दर्ज की गई.आज सुबह 9:09 बजे कोरबा के आस पास लोगों ने धरती हिलते हुए महसूस किया गया.

भूकंप ( Earthquake in Chhattisgarh) का केंद्र कोरबा पश्चिम के जमीन के नीचे 5 किलोमीटर अंदर रिकॉर्ड किया गया है. कोरबा के अलावा गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए है. जानकारी के मुताबिक भूकंप से कोरबा के दहला पसान क्षेत्र के कच्चे पक्के मकान में दरार पड़ी है.

जानिए क्या है भूकंप : मौसम विशेषज्ञों की मानें तो धरती के अंदर कुल सात प्लेट्स हैं और ये प्लेट्स चलायमान रहती हैं। जहां प्लेट आपस में टकराती हैं, उन्हें फाल्ट जोन कहते हैं। जब प्लेट टकराती हैं तो ऊर्जा बाहर निकालने की कोशिश करती है। इससे जो हलचल होती है वही भूकंप बन जाता है। भूकंप का केंद्र सतह से जितना नजदीक होता है तबाही उतनी ज्यादा होती है। हालांकि इसका क्षेत्रफल कम हो जाता है।