Drug Trafficking Crackdown : रामानुजगंज में नशे का अड्डा ध्वस्त, 1575 टैबलेट और इंजेक्शन जब्त

By admin
3 Min Read
Drug Trafficking Crackdown

Balrampur News : आबकारी विभाग की उड़नदस्ता टीम को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने स्वीपर मोहल्ला निवासी रमेश कुशवाहा (Drug Trafficking Crackdown) को गिरफ्तार किया है, जो अपने दुकान से अवैध रूप से नशीले टैबलेट और इंजेक्शन बेचता था। उसके कब्जे से कुल 1575 नग अल्प्राजोलम (ALPRAZOLAM) टैबलेट, 08 नग REXOGESIC इंजेक्शन और 08 नग AVIL INJECTION बरामद किए गए हैं। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट की धारा 22(सी) के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने का आदेश मिला।

इसे भी पढ़ें : Smart Ration ATM : अब एटीएम से निकलेगा राशन, सिर्फ 30 सेकेंड में मिलेगा 30 किलो अनाज

मुखबिर की सूचना पर की गई दबिश

दिनांक 08 अक्टूबर 2025 को रामानुजगंज में गश्त के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता (Drug Trafficking Crackdown) को मुखबिर से सूचना मिली कि स्वीपर मोहल्ले में रहने वाला रमेश कुशवाहा अपने दुकान से भारी मात्रा में नशीले पदार्थों का विक्रय कर रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद उड़नदस्ता टीम ने तुरंत मौके पर छापा मारा। तलाशी के दौरान दुकान के काउंटर से भारी मात्रा में टैबलेट्स और इंजेक्शन बरामद हुए।

आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की गई। सहायक जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।

नशे के खिलाफ लगातार मुहिम जारी

अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि रामानुजगंज क्षेत्र में पिछले एक महीने में नशीले इंजेक्शन के कारण दो युवकों की मौत (Drug Trafficking Crackdown) हो चुकी है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाके में विशेष निगरानी रखी जा रही थी। मुखबिरों की मदद से पुलिस और आबकारी विभाग ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

उन्होंने बताया कि “फेसबुक पर अपना मोबाइल नंबर जारी करने के बाद कई जागरूक युवाओं ने इस मुहिम में सहयोग किया। उनकी जानकारी से हमें अपराधियों तक पहुंचने में मदद मिली। क्षेत्र में नशे के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।”

इसे भी पढ़ें : Dhan kharidi news :- पिछले साल धान बेचने वाले दो हजार किसानों का पंजीयन ही नहीं

टीम की सराहनीय भूमिका

सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता (Drug Trafficking Crackdown) के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में हमराह स्टाफ — मुख्य आरक्षक कुमारु राम, रमेश दुबे, अशोक सोनी, नगर सैनिक गणेश पांडे, महिला सैनिक राजकुमारी सिंह और अंजू एक्का की सराहनीय भूमिका रही। टीम ने तत्परता और सतर्कता से यह सफल अभियान पूरा किया।

 

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading