खेल

Dharamsala Test : धर्मशाला टेस्ट के लिए भारतीय टीम का एलान, बुमराह की वापसी, ये खिलाड़ी हुए बाहर

Team India Squad for 5th Test : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। भारतीय टीम इस सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना चुकी है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला (Dharamsala Test) के मैदान पर खेला जाना है। इससे पहले सीरीज के आखिरी टेस्ट के लिए भारतीय टीम में कुछ बदलाव किए गए हैं।

चौथा टेस्ट नहीं खेलने वाले उपकप्तान जसप्रीत बुमराह टीम के साथ दोबारा से जुड़ गए हैं। वहीं अनफिट केएल राहुल धर्मशाला टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं। जबकि स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंग्टन सुंदर को भी टीम से रिलीज कर दिया गया है।

धर्मशाला (Dharamsala Test) में होने वाले सीरीज के आखिरी टेस्ट से लगभग एक हफ्ते पहले बीसीसीआई ने बयान जारी कर टीम में हुए बदलावों की जानकारी दी। बोर्ड ने सीरीज के पहले टेस्ट के बाद चोटिल हुए केएल राहुल की फिटनेस पर अपडेट शेयर करते हुए कहा, “केएल राहुल का धर्मशाला टेस्ट में खेलना फिटनेस टेस्ट पास करने पर निर्भर करता था। लेकिन केएल राहुल रिकवर नहीं होने की वजह से धर्मशाला टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे। बीसीसीआई की मेडिकल टीम केएल राहुल का खयाल रख रही है। बेहतर इलाज के लिए केएल राहुल को लंदन भेजा गया है।”

इसके अलावा बीसीसीआई ने पिछला टेस्ट नहीं खेलने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंग्टन सुंदर को लेकर कहा, “जसप्रीत बुमराह को रांची टेस्ट से पहले टीम से रिलीज कर दिया गया था। लेकिन पांचवें टेस्ट के लिए जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है।

बुमराह धर्मशाला (Dharamsala Test) में टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे। वॉशिंगटन सुंदर को रणजी मैच खेलने के लिए रिलीज किया गया है। सुंदर तमिलनाडु की ओर से मुंबई के खिलाफ रणजी मैच खेलेंगे। जरूरत पड़ने पर ही सुंदर आखिरी टेस्ट के लिए टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे।”

धर्मशाला टेस्ट के लिए टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटिदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, केएस भरत, देवदत्त पडिक्कल, अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button