Friday, November 22, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजDhan Kharidi Panjiyan : समर्थन मूल्य में धान बेचने के लिए 31...

Dhan Kharidi Panjiyan : समर्थन मूल्य में धान बेचने के लिए 31 अक्टूबर तक किसानों का पंजीयन

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान और मक्का बेचने वाले किसानों को 31 अक्टूबर तक पंजीयन (Dhan Kharidi Panjiyan) कराना होगा। यह प्रक्रिया एकीकृत किसान पोर्टल के जरिए की जानी है। खरीफ सीजन 2023-24 में समर्थन मूल्य पर धान बेच चुके किसानों को फिर से धान के लिए ही नया पंजीयन कराने की आवश्यकता नहीं होगी। ऐसे धान उत्पादक किसान जो खरीफ वर्ष 2022-23 में धान बेचने पंजीयन नहीं कराए थे, उनको नया पंजीयन कराना होगा।

यदि किसान के पंजीयन (Dhan Kharidi Panjiyan) में रकबा या अन्य कोई भी संशोधन कराने की स्थिति में उसे ऋ ण पुस्तिका, बी-1, आधार नंबर, पासबुक की छायाप्रति के साथ संबंधित सहकारी समितियों में जमा कराना आवश्यक होगा। इसके अलावा नवीन पंजीयन कराने वाले किसानों को भी उक्त दस्तावेजों की छायाप्रति सहकारी समितियों में जमा कराना आवश्यक है।

इसके बाद दस्तावेजों के जांच के उपरान्त नवीन किसान पंजीयन की कार्रवाई की जाएगी। गत वर्ष के पंजीकृत किसान यदि अपने पंजीयन में कोई भी संशोधन हेतु 30 सितंबर 2023 तक आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना पंजीयन कर सकते है। राज्य शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश के तहत 30 सितंबर 2023 तक आवेदन प्राप्त नहीं होने पर पूर्व वर्ष के पंजीयन को यथावत कैरीफॉरवर्ड कर दिया जाएगा।

20 क्विंटल प्रति एकड़ खरीदी : 2023-24 खरीफ वर्ष में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी की जाएगी। इसकी घोषणा सीएम भूपेश बघेल कर चुके हैं। अब तक किसानों से प्रति एकड़ 15 क्विंटल की खरीदी होती थी। नवंबर-दिसंबर में धान खरीदी के समय छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव हो रहे होंगे। दिसंबर में नई सरकार आएगी। लोगों के मन में इस बात की दुविधा है कि 20 क्विंटल धान खरीदी की घोषणा कांग्रेस ने की है। अगर सरकार रिपीट नहीं होगी तो फिर क्या होगा? तो बता दें कि प्रदेश में सरकार किसी की भी आए। इससे धान खरीदी पर कोई असर नहीं पड़ेगा।