Dhamtari In Road Accident : छत्तीसगढ़ के धमतरी में तेज रफ्तार हाईवा ने 2 छात्र समेत 3 लोगों को रौंद दिया। हादसे में 12 साल के दो छात्रों की मौत (Dhamtari Road Accident) हो गई, वहीं एक घायल है। हाईवा रेत लेने जा रहा था। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। मामला केरेगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सलोनी का है।
जानकारी के मुताबिक, सलोनी निवासी योगेंद्र यादव और नीरज ध्रुव रोज की तरह रविवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले हुए थे। जिन्हें धमतरी से सलोनी की ओर रेत भरने जा रहे हाईवा ने चपेट में ले लिया। योगेंद्र यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नीरज ध्रुव की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
घटना के बाद सलोनी गांव में तनाव का माहौल हो गया। जहां ग्रामीण इकट्ठा हो गए और चक्काजाम कर दिया। रोड के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर पुलिस मौजूद थी, ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कर रही है, लेकिन ग्रामीण उचित कार्रवाई की मांग को लेकर बैठे हुए थे।
रेत से भरी ट्रकों का कहर लगातार जारी (Dhamtari Road Accident)
स्थानीय लोगों का कहना है कि रेत से भरी हाईवा का कहर लगातार जारी है. आये दिन यहां बड़े वाहनों के चलते राहगीर हादसों के शिकार होते रहते हैं. लोग जान जोखिम में डालकर सड़क पर निकलते हैं. बरसात खत्म होने के बाद अब इन ट्रकों की आवाजाही और बढ़ गई है, जिससे हादसे बढ़ गए हैं और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
सीएम ने हादसे पर जताया दुख
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने धमतरी जिले के ग्राम सलोनी में सड़क दुर्घटना में 2 बच्चों के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने इस दुःखद घटना में मृतकों के परिवारजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि देने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए ईश्वर से दिवंगत बच्चों की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है।