क्राइम

Dead Body : युवक की बोरियों में मिली लाश, डेड बॉडी के किए कई टुकड़े

Jashpur News : छत्तीसगढ़ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। दरअसल, पुलिस को एक युवक की डेड बॉडी (Dead Body) दो प्लास्टिक की बोरियों में बरामद हुई है। हत्यारों ने युवक के साथ इस कदर दरिंदगी की है कि उसके बॉडी के कई टुकड़े कर दिए। मामला जशपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, जशपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के छुरी वॉटरफाल के पास शनिवार की शाम कुछ ग्रामीण घूमने गए थे। तो उन्हें किसी चीज की तेज बदबू आयी जिसके बाद ग्रामीणों ने वहां पड़ी 2 बाेरियों को खींचकर देखा तो उनके होश उड़ गए। उसमें अज्ञात युवक के डेड बॉडी (Dead Body) के अलग-अलग टुकड़े मिले। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बोरियों को खुलवाया, तो उसमें युवक की लाश के टुकड़े मिले। उसके हाथ-पैर समेत शरीर के अन्य अंग काटे गए हैं। उन्होंने बताया कि ऐसा लग रहा है कि युवक की हत्या के बाद उसके अंगों को काटकर प्लास्टिक की बोरियों में भरा गया और फिर यहां लाकर फेंक दिया गया। लाश पूरी तरह से सड़ चुकी है, इसलिए उसकी पहचान करनी मुश्किल हो रही है। हालांकि पुलिस ने अनुमान लगाया है कि ये लाश एक महीने पहले लापता हुए युवक की हो सकती है।

पुलिस के मुताबिक, नारायणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम झारगांव बरटोली का रहने वाला रामचंद्र नगेशिया पिछले एक महीने से लापता है। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट सन्ना थाना क्षेत्र के सोनक्यारी चौकी में एक महीने पहले दर्ज कराई गई थी। इसकी पुष्टि के लिए शवों के टुकड़ों की फॉरेंसिक जांच की जाएगी।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button