World Cup David Warner : ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (David Warner) ने विश्व कप के मौजूदा संस्करण में लगातार दूसरा शतक लगाया। उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ बुधवार (25 अक्तूबर) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 104 रन की शानदार पारी खेली। वॉर्नर ने 93 गेंद की पारी में 11 चौके और तीन छक्के लगाए। यह विश्व कप इतिहास में उनका छठा शतक है। उन्होंने इतिहास रचते हुए कंगारू टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
वॉर्नर (David Warner) विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इस मामले में रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अपनी कप्तानी में दो बार विश्व कप जीतने पोंटिंग ने 46 मैच की 42 पारियों में पांच शतक लगाए थे। वॉर्नर ने 23 मैच की 23वीं पारी में ही उन्हें पीछे छोड़ दिया। वॉर्नर ने विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली।
तेंदुलकर ने 45 मैचों की 44 पारियों में छह शतक लगाए थे। वॉर्नर ने उनसे कम पारियां खेलकर छह शतक लगा दिए। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने 23 पारियों में छह शतक पूरे कर लिए। वह अब सिर्फ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से पीछे हैं। रोहित के नाम 22 मैच की 22 पारियों में सात शतक हैं।
वॉर्नर (David Warner) ने अपने वनडे करियर का 22वां शतक लगाया। वह इस फॉर्मेट में शतक लगाने के मामले में सौरव गांगुली के बराबर पहुंच गए। गांगुली ने 311 वनडे की 300 पारियों में 22 शतक लगाए थे। वॉर्नर ने 155 मैच के 153 पारियों में ही 22 शतक पूरे कर लिए। वह वनडे में सबसे कम पारियों में 22 शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला पहले और भारत के विराट कोहली दूसरे स्थान पर हैं। अमला ने 126 और कोहली ने 143 पारियों में 22 शतक लगाए थे।
वॉर्नर (David Warner) ने विश्व कप के लगातार दो मैच में शतक लगाकर एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। वह विश्व कप के लगातार दो मैचों में शतक लगाने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए। मार्क वॉ ने 1996, रिकी पोंचिंग ने 2003-07 और मैथ्यू हेडन ने 2007 में लगातार दो शतक लगाए थे। पोंटिंग ने 2003 के फाइनल और 2007 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के पहले मैच में शतक लगाया था। इस तरह उनके नाम विश्व कप के लगातार दो मैच में शतक हैं।