खेल

CSK vs SRH : सबसे मुश्किल मैच से पहले प्रमुख बॉलर ने छोड़ा चेन्नई सुपर किंग्स का साथ

Mustafizur Rahman : फॉर्म में चल रहे चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs SRH) के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शुक्रवार होने वाले आईपीएल मैच में नहीं खेल पाएंगे। अमेरिका और कैरेबिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की वीजा प्रक्रिया पूरी करने के लिए वह बांग्लादेश लौट गए हैं।

सुपर किंग्स (CSK vs SRH) ने मौजूदा सत्र में अब तक अपने तीन में से दो मैच जीते हैं और शुक्रवार को हैदराबाद में उसकी भिड़ंत सनराइजर्स से होगी। आईपीएल 2024 में बेहतरीन शुरुआत करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘वीजा औपचारिकताएं पूरी करने के लिए वह स्वदेश लौट गया है और पासपोर्ट वापस मिलने पर ही वह दोबारा आ पाएगा। कल वह वीजा के लिए आवेदन करेगा।

बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज बांग्लादेश टीम के अपने अन्य साथियों के साथ वीजा के लिए आवेदन करेगा। मुस्तफिजुर टूर्नामेंट में 15.14 के औसत से सात विकेट चटकाकर सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर चल रहे हैं।

मुस्तफिजुर ने 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ आईपीएल 2024 के शुरुआती मैच में चार विकेट चटकाए थे। हैदराबाद का मैच चेन्नई के लिए काफी मुश्किल होने वाला है। इसी मैदान पर हैदराबाद ने मुंबई के खिलाफ 277 रन ठोके थे। अब सीएसके यहां अपने प्रमुख गेंदबाज के बिना मैदान पर उतरेगी।

टी20 विश्व कप एक जून से शुरू होगा और बांग्लादेश अपने अभियान की शुरुआत सात जून को डेलास में श्रीलंका के खिलाफ करेगा। टीम 10 जून को न्यूयॉर्क में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी और अपने अंतिम दो ग्रुप मैच कैरेबिया में खेलेगी। बांग्लादेश का अभी तक इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन खास नहीं रहा है। टीम एक बार भी सेमीफाइनल तक पहुंचने में भी सफल नहीं हो पाई है।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button