खेल

CSK IPL FINAL : टेबल टॉपर जीटी को हराकर धोनी की टीम रिकॉर्ड 10वीं बार फाइनल में

ipl 2023 csk vs gt : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का पहला क्वालिफायर मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK IPL FINAL) के बीच खेला गया। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में सुपर किंग्स की टीम ने गुजरात को अपने होम ग्राउंड पर 15 रनों से मात देकर फाइनल का टिकट हासिल किया। इस जीत के साथ ही चेन्नई की टीम ने आईपीएल के इतिहास में पहली बार गुजरात को मात दी और आईपीएल के इतिहास में रिकॉर्ड 10वीं बार फाइनल (CSK IPL FINAL) में अपनी जगह बनाई।

ऋतुराज और कॉनवे ने खेली शानदार पारियां

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की। ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे की इनफॉर्म ओपनिंग जोड़ी ने 64 गेंदोंं में 87 रनों की साझेदारी निभाकर सुपर किंग्स के लिए बड़े स्कोर की नींव रखी। ऋतुराज ने एक बार फिर से शानदार पारी खेलते हुए 44 गेंदों में 60 रन बनाए। लेकिन उनके आउट होते ही गुजरात के गेंदबाजों ने मुकाबले पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया और एक बाद एक शिवम दुबे, अजिंक्य रहाणे और डेवोन कॉनवे को पवेलियन का रास्ता दिखाया। लेकिन अंतिम ओवरों में पहले रायडू की 9 गेंदों में 17 रन और फिर जडेजा की 16 गेंदों में 22 रनों की पारी की बदौलत चेन्नई की टीम ने इस बड़े मुकाबले में 172 रनों का टोटल हासिल किया। गुजरात की ओर से मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया।

चेन्नई के गेंदबाजों के सामने पस्त हुई गुजरात

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत खराब रही। टीम के इनफॉर्म ओपनर ऋद्धिमान साहा महज 12 रन बनाकर आउट हो गए। इस बड़े झटके के बाद शुभमन गिल और कप्तान हार्दिक पांड्या ने छोटी-सी साझेदारी कर टीम की पारी संभाली। जिसके बाद सीएसके के स्पिनर्स ने मुकाबले पर शिकंजा कसते हुए एक के बाद एक हार्दिक, शनाका और मिलर को आउट किया। जबकि दीपक चाहर ने 42 रन के स्कोर पर शुभमन गिल को पवेलियन भेजकर गुजरात के टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ दी। चेन्नई के गेंदबाजों के कहर के बाद विजय शंकर और राशिद खान ने ताबड़तोड़ 38 रनों की साझेदारी कर मुकाबले में एक बार फिर से जान फूंक दी। लेकिन अंतिम ओवरों में पथिराना और देशपांडे ने दोनों को पवेलियन भेजकर गुजरात को महज 157 रनों पर ऑल आउट कर दिया।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button