Crime News Kapu :-तलवार की नोक पर ,शादीशुदा महिला से बलात्कार,मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

2 Min Read

Raigarh News:- रायगढ़। ग्राम पंचायत जंगलमोहा (Gram panchayat jangal moha)में एक आदिवासी शादीशुदा महिला के साथ तलवार की नोक पर डरा धमका कर दो आरोपियों ने उनके साथ बारी से रेप किया कई जगहों पर ले,जाकर बंधक बनाकर बलात्कार किया गया ओ भी हफ्ते भर अलग स्थानों पर लेजाकर दुष्कर्म करते रहे यहां तक उनके पति को भी जान से मार देने की धमकी दिया, जाता रहा भयभीत महिला इस घटना की अपबीती अपने पति की बताई तक ग्राम प्रधान में बैठक किया गया तब गंभीर मामला होने पर पुलिस को सूचना दी गई, अक्सर बड़े शहरों में वैसी घटना देखी सुनी जाती है किंतु अब गांवों में भी फिल्मी स्टाइल में घटना की दो लोगों ने अंजाम दिया है, मामला कापू थाना  (Kapu Thana )जगाल मोहा  की 21, 7 2025 की बताई जा रही है, थाना प्रभारी एगेश्वर यादव द्वारा तत्काल मामला आई बी एन के तहत धारा 70,(१)351(२)140(३)127((२),3(5),25 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है पीड़िता के अन्यायाय को गंभीरता पूर्वक लेकर आरोपियों के द्वारा विभिन्न स्थानों पर घटना कारित जगहों की साछ जुटाई जा रही है, इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैला दी है, समाचार लिखे जाने तक विवेचना बाकी है, विस्तार से प्रेस वार्ता कर जानकारी दिए जाने की बात कही जा रही हैं।

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading