रायपुर। केंद्र सरकार की नीतियों व अडानी के खिलाफ सोमवार को कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ राजभवन का घेराव किया। इससे पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता राजधानी के अंबेडकर चौक पर सभा कर केंद्र सरकार पर जमकर बरसे। इसके बाद यहां से राजभवन का घेराव करने निकले। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत 11 कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल बिस्वभूषण हरिचंदन से मिलकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अडानी समूह की जांच करवाने की मांग की गई। इस दौरान अडानी और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। अडानी ग्रुप और केंद्र सरकार पर सांठगांठ का आरोप लगाते हुए विरोध जताया। सीएम भूपेश ने कहा- अडानी 609 नंबर पर थे और कुछ ही महीने बाद दुनिया के दूसरे सबसे बड़े पैसे वाले व्यक्ति बन गए। लेकिन हिंडनबर्ग में कुछ ऐसा प्रकाशित हुआ जिसके बाद उनके शेर धड़ाम से गिरे। लोकसभा, राज्यसभा में अडानी मसले पर सवाल के दौरान राहुल गांधी और खडग़े दोनों के भाषण को रिकॉर्ड से हटा दिया जाता है। इसकी जांच क्यों नहीं होती। विनोद तिवारी जो किराए के मकान में रहते हैं उनके यहां ईडी छापा मार देती है। लेकिन जहां हजारों लाखों करोड़ों रुपए डूबा वहां सरकारी एजेंसी नहीं जाएगी। यही बात तो राहुल गांधी कह रहे हैं कि जितने भी संस्थाएं हैं उसे कब्जे में कर लिया गया है । जैसे-जैसे निर्देश करते हैं वैसे-वैसे कार्रवाई होती है। देश का पैसा डूब रहा है। बैंकों का पैसा डूबा है। एलआईसी का पैसा फंसा हुआ है। क्यों इसकी जांच नहीं होनी चाहिए। वहीं स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने इस दौरान कहा देश को बचाने की जवाबदारी हम सब के ऊपर है। देश में प्रजातंत्र को सही राह में रखने की जवाबदारी हमारी तरफ है और इसके लिए कांग्रेस आगे बढ़ रही है।
मरकाम बोले- केंद्र में ‘हम दो हमारे दोÓ की सरकार : सोमवार को पूरे देशभर में राजभवन घेराव का कार्यक्रम किया गया है। केंद्र की मोदी सरकार अडानी ग्रुप को बचाने का काम कर रही है । हमारी मांग है जांच हो। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र में ‘हम दो हमारे दो कि सरकार हैÓ मोदी जी कहते थे ना खाऊंगा ना खाने दूंगा, लेकिन मोदी जी खुद भी खा रहे हैं और मित्रों को भी खिला रहे हैं। मरकाम ने आगे कहा कि पीएम के भाषण में अक्सर कहा जाता है देश बदल रहा है मगर हकीकत यह है कि देश देश बिक रहा है । हमारी मांग है स्टेट बैंक और अन्य बैंकों की जो संपत्तियां हैं जो देश के खून पसीने की कमाई और आम जनता का पैसा इनमें लगा है। उनका पैसा सुरक्षित हो। आम जनता की लड़ाई कांग्रेस पार्टी लड़ रही है। हम महामहिम राज्यपाल के माध्यम से केंद्र सरकार से मांग करते हैं की अडानी की कंपनियों की जांच होनी चाहिए।
संसद में पूछे सवालों का जवाब नहीं मिला : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी देशभर में केवल दिखावा कर रही है। संसद में पूछे गए सवाल का अब तक जवाब नहीं मिला है। यह मुद्दा अंतरराष्ट्रीय लेवल का है, जिसे लोकसभा और राज्यसभा में भी उठाया गया है। संसद में पूछे गए सवाल का जवाब आज तक नहीं मिला है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मलिकार्जुन खडग़े ने जो सवाल उठाया, उसे रिकॉर्ड से ही हटा दिया गया है। इसके बाद भी कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार से जवाब मांग रही है। देशभर में इस मुद्दे को उठाया गया है। इसी के तहत आज राजभवन का घेराव किया जा रहा है।
बीजेपी पर जमकर साधा निशाना : पीएम आवास मुद्दा को लेकर बीजेपी के विधानसभा घेराव पर उन्होंने कहा कि बीजेपी पूरे देश में दिखावा करती रहती है। जहां पर इन्हें अच्छा लगता है, वहां पर योजना लागू करते हैं, जहां ठीक नहीं लगता वहां पर भेदभाव करते हैं। आप चाहे तो किसी भी स्कीम को उठाकर देख लीजिए। चाहे मनरेगा की बात हो या दूसरे स्कीम की। संगठन में बदलाव को लेकर कहा कि जब प्रदेश में कांग्रेस का महाधिवेशन हुआ था। उस समय राष्ट्रीय अध्यक्ष खडग़े को अधिकृत किया कि जो भी फेरबदल होगा वहीं करेंगे। हमने अपने संविधान में संशोधन किया है। खडग़े चाहे कांग्रेस वर्किग कमेटी हो या जो भी बदलाव करना है वह करेंगे।