Raipur News : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 23 दिसम्बर को नई दिल्ली के दौरे (CM Delhi Visit) पर रहेंगे। दिल्ली में सीएम साय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इस दौरान छत्तीसगढ़ के विकास एवं जनहित से जुड़ी योजनाओं सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेंगे।
बता दें कि शुक्रवार को ही मुख्यमंत्री साय के कैबिनेट का विस्तार हुआ है। सूत्रों की मुताबिक बीजेपी हाईकमान की हरी झंडी के बाद ही 9 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है। छत्तीसगढ़ में 90 विस सीट है। नियमों के मुताबिक सीएम समेत 13 ही मंत्री बनाए जा सकते हैं।
सीएम व दो डिप्टी सीएम और आज 9 मंत्रियों के शपथ के बाद संख्या 12 ही हुई है। इस एक पद के लिए भी मुख्यमंत्री दिल्ली दौरे पर आलाकमान से चर्चा करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, गृहमंत्री और वित्तमंत्री से भी मुलाकात करेंगे।