Chhattisgarh Election 2023 Voting LIVE Update : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chunav Photo) के दूसरे चरण के तहत 70 सीटों दोपहर 1 बजे तक 38.22% वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा सूरजपुर में 52.69% और सबसे कम सक्ती में 31.85% मतदान हुआ है।
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन एवं प्रथम महिला सुप्रभा हरिचंदन ने आज सिहावा भवन सिविल लाईन्स स्थित आदर्श मतदान केंद्र पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राज्यपाल ने प्रदेश के सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों का कर्तव्य है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें। मतदान के बाद राज्यपाल ने सेल्फी जोन में फोटो भी खिंचाई।
जनसंपर्क सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने आज सपरिवार अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जनसंपर्क सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी के साथ उनकी धर्मपत्नी गार्गी परदेशी ने भी वोट डालकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
जनसंपर्क एवं परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा ने आज सपरिवार अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उनकी धर्मपत्नी रचना काबरा ने भी वोट डालकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू ने देवेंद्र नगर मतदान केंद्र पहुँचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने सभी वोटर्स से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने आज देवेंद्रनगर के मतदान केंद्र पहुँच कर सपरिवार अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उनकी धर्मपत्नी ऋतु जैन एवं सुपुत्री अदिति जैन ने भी वोट डाला। मुख्य सचिव जैन ने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अनुरोध किया।
पाटन के कुरुदडीह में सीएम भूपेश बघेल मतदान के लिए अन्य लोगों के साथ लाइन में लगे हैं।
अंबिकापुर के गर्ल्स ग्रेजुएट कॉलेज में बने मतदान केंद्र में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने परिवार सहित वोटिंग की। सिंहदेव ने कहा कि, दूसरे चरण में 50 सीटों पर कांग्रेस जीतेगी ।
गौरेला में जेसीसीजे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी अपनी मां और विधायक रेणु जोगी के साथ मतदान के लिए पहुंचे।
छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 द्वितीय चरण में जिला @RaipurDistrict @BilaspurDist के मतदान केंद्रों में थर्ड जेंडर मतदाताओं ने भारी उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र में अभी भागीदारी सुनिश्चित की।
कलेक्टर @AwanishSharan ने आज सवेरे शहर के मिशन स्कूल स्थित आदर्श मतदान केंद्र क्रमांक 59 में अपने वोट डाले। मतदान के बाद उन्होंने सेल्फी भी ली। सभी नागरिकों को उत्साह के साथ मताधिकार का उपयोग करने की अपील की।
कलेक्टर अवनीश शरण, एसपी संतोष सिंह सहित जिले के आला अधिकारियों ने वोटिंग के बाद मतदान केंद्र में सेल्फी प्वाइंट में फोटो खिंचाई। सभी को मतदान करने दिया संदेश।