Friday, November 22, 2024
Homeक्राइमChiran Smugglers : वन विभाग ने लकड़ी तस्करी को किया नाकाम,...

Chiran Smugglers : वन विभाग ने लकड़ी तस्करी को किया नाकाम, चिरान से भरी एक पिकअप को किया जब्त

Teak Smuggling Busted In Balrampur : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के अंतर्गत बीती रात मुखबिर की सूचना पर वन विभाग द्वारा ग्राम रामपुर पिकअप में लोड 16 नग चिरान (Chiran Smugglers) से लोड पिकअप वाहन समेत तस्करों को पकड़ा है। आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियमों के तहत कार्रवाई की जा रही है।

जानकारी के अनुसार बीती रात 2 बजे के करीब रेंजर संतोष पांडे को मुखबिर से सूचना मिली कि रामपुर में पिकअप वाहन में अवैध रूप से बिक्री के लिए भारी मात्रा में इमारती लकड़ी की तस्करी (Chiran Smugglers) हो रही है। इसके बाद रेंजर के निर्देश पर वनपाल दयाशंकर सिंह, पिंटू मालाकार सहित वन अमला द्वारा चेक प्वाइंट पर मुखबिर द्वारा बताए गए पिकअप वाहन के आने का इंतजार करने लगे।

जैसे ही सूचना तंत्र द्वारा बताए गए पिकअप वाहन पहुंची तो पकड़ा लिया। पूछताछ में ड्राइवर प्रमोद पिता रूप लाल कोरवा 23 वर्ष बान्दू थाना रंका जिला गढ़वा झारखंड को हिरासत में लिया जो वर्तमान में जेल रोड वार्ड क्रमांक 3 रामानुजगंज में रहता था। रेंजर संतोष पांडे ने बताया कि वनोपज परिवहन करने के अपराध में भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33(1) एवं धारा 52 एवं छ ग वन उपज एवं व्यापार अधिनियम 1969 की धारा 5(1) एवं छ ग वनोपज अभिवहन नियम 2001 की धारा 41 नियम 3 के तहत कार्रवाई की जा रही है।