Friday, November 8, 2024
Homeस्वास्थ्यChhattisgarh News : सरकारी अस्पतालों को मिले 106 नए चिकित्सक, मरीजों को...

Chhattisgarh News : सरकारी अस्पतालों को मिले 106 नए चिकित्सक, मरीजों को मिलेगी सुविधा

CG Doctors Posting News : प्रदेश के शासकीय अस्पतालों में 106 नए चिकित्सा अधिकारियों और 28 विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है। (Chhattisgarh News) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़ द्वारा आज इन नवीन चिकित्सा अधिकारियों और विशेषज्ञ चिकित्सकों की पदस्थापना के आदेश जारी किए गए हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत बिलासपुर संभाग में 27, दुर्ग संभाग में 25, रायपुर संभाग में 24, बस्तर संभाग में 16 और सरगुजा संभाग में 14 चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। इन डॉक्टरों को संबंधित संभाग के विभिन्न ग्रामीण और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा जिला चिकित्सालयों में पदस्थ किया गया है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिला चिकित्सालयों में 28 नए विशेषज्ञ चिकित्सकों की भी नियुक्ति की गई है। (Chhattisgarh News) मिशन द्वारा चयनित चिकित्सा अधिकारियों और विशेषज्ञ चिकित्सकों की पदस्थापना सूची इस प्रकार है –