Aushadhi Darpan Health App Launch : छत्तीसगढ़ में ‘औषधि दर्पण’एप से दवा आपूर्ति में डिजिटल क्रांति, अब रियल-टाइम ट्रैकिंग से हर कोने तक समय पर दवाएं

By admin
4 Min Read
Aushadhi Darpan Health App Launch
20
25
26
22
21
19
24
12
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_10ba77ea
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_c0031a11

CGMSCL Health Initiative  : छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश की सार्वजनिक स्वास्थ्य (Aushadhi Darpan Health App Launch) सेवाओं को अधिक पारदर्शी, उत्तरदायी और तकनीकी रूप से उन्नत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। ‘औषधि दर्पण’ नामक डिजिटल ऐप का शुभारंभ कर, दवा आपूर्ति और वितरण प्रणाली में एक तकनीकी क्रांति की शुरुआत की गई है।

15
18
13
11
17
14
16
23
10
IMG-20250815-WA0398
IMG-20250815-WA0399
IMG-20250815-WA0395

यह पहल छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CGMSCL) द्वारा विकसित की गई है और इसका उद्देश्य प्रदेशभर में दवाओं (Aushadhi Darpan Health App Launch) की आपूर्ति को रीयल-टाइम में ट्रैक करना, भंडारण व वितरण की निगरानी करना और जनता को समय पर दवाएं उपलब्ध कराना है।

क्या है ‘औषधि दर्पण’ एप (Aushadhi Darpan Health App Launch)

‘औषधि दर्पण’ ऐप को Drug Procurement and Distribution Management Information System (DPDMIS) के अंतर्गत डिजाइन किया गया है। यह ऐप मोबाइल, टैबलेट और डेस्कटॉप जैसे सभी प्लेटफार्मों पर उपलब्ध है और इसकी मदद से राज्य के किसी भी स्वास्थ्य संस्थान में दवाओं की उपलब्धता, मांग, शिपमेंट, भंडारण और वितरण का सटीक रीयल-टाइम विश्लेषण किया जा सकता है।

ट्रैकिंग से बची दवाओं की कमी-बढ़त (Aushadhi Darpan Health App Launch) 

ऐप की सबसे बड़ी खासियत इसकी रीयल-टाइम ट्रैकिंग क्षमता है, जिससे किसी भी दवा के स्टॉक की स्थिति तुरंत पता चलती है। इससे ना सिर्फ कमी या अधिकता को टाला जा सकता है, बल्कि समय पर आवश्यक दवाओं की आपूर्ति भी सुनिश्चित होती है। इसके अतिरिक्त :

समाप्ति तिथि की निगरानी

दवाओं का पुनर्वितरण

बर्बादी में कमी

…जैसे महत्वपूर्ण कार्य भी ऐप के माध्यम से किए जा सकते हैं।

GPS ट्रैकिंग से दूरस्थ क्षेत्रों तक समय पर दवाएं (Aushadhi Darpan Health App Launch) 

‘औषधि दर्पण’ ऐप में GPS ट्रैकिंग प्रणाली भी एकीकृत की गई है, जिससे दवा वितरण वाहनों की निगरानी की जा सकती है। इससे यह सुनिश्चित होता है कि दवाएं:

दुर्गम,

आदिवासी,

और ग्रामीण इलाकों

…तक भी समय पर सुरक्षित रूप से पहुँचें।

 

राज्य स्तरीय निगरानी मॉड्यूल से रणनीतिक निर्णय  (Aushadhi Darpan Health App Launch) 

ऐप में एक राज्य स्तरीय मॉनिटरिंग सिस्टम भी जोड़ा गया है, जिससे राज्य, जिला, संभाग और स्थानीय संस्थानों के डेटा को एकीकृत कर:

रणनीतिक योजना निर्माण,

प्रभावी वितरण,

और नीति-निर्धारण सभी स्तरों पर किया जा सकता है। इससे शासन प्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही को मजबूती मिलती है।

डॉक्टर और फार्मासिस्ट को भी राहत  (Aushadhi Darpan Health App Launch)

 

अब डॉक्टर और फार्मासिस्ट दवा प्रबंधन के झंझटों से मुक्त होकर सेवा की गुणवत्ता पर ज्यादा ध्यान केंद्रित कर पा रहे हैं। इससे:

रोगियों को समय पर उपचार,

दवाओं की उपलब्धता,

और लंबे समय तक भरोसेमंद आपूर्ति श्रृंखला

…का लाभ मिल रहा है।

अधिकारियों की राय (Aushadhi Darpan Health App Launch)

सीजीएमएससीएल की प्रबंध निदेशक पद्मिनी भोई ने कहा “‘औषधि दर्पण’ एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो छत्तीसगढ़ की दवा आपूर्ति प्रणाली को पूरी तरह पारदर्शी और उत्तरदायी बनाने की दिशा में निर्णायक भूमिका निभा रहा है। रियल-टाइम डेटा के माध्यम से हम यह सुनिश्चित कर पा रहे हैं कि दवाएं समय पर हर जरूरतमंद तक पहुँचे। इससे जनविश्वास भी और मजबूत हुआ है।”

ऐप की उपलब्धता और पोर्टल लिंक
यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मुफ्त में उपलब्ध है।

प्रदेश के सभी शासकीय स्वास्थ्य संस्थानों में इसे लागू कर दिया गया है।

अधिक जानकारी के लिए यहाँ जाएँ: 👉 https://dpdmis.in

 

9
6
5
8
7
4
2
1
3
IMG-20250815-WA0400
IMG-20250815-WA0397
IMG-20250815-WA0396
IMG-20250815-WA0394
Share This Article