Thursday, November 7, 2024
HomeकरियरCGPSC Recruitment 2022 : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से...

CGPSC Recruitment 2022 : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से 132 पदों पर भर्ती, देखें पूरी डिटेल्स

जॉब डेस्क। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने बंपर भर्तियां निकाली हैं. ये भर्तियां आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए निकली हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों  के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट  psc.cg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों  पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 8 जून से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 जून 2022 है. इन पदों पर अप्लाई करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के पास सेंट्रल काउंसिल ऑफ इंडियन मेडिसिन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से आयुर्वेद में बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए.आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 22 से 30 साल के बीच तय की गई है. विस्तार से जानने के लिए नोटिस देख सकते हैं.

 

 

जानें वैकेंसी डिटेल्स  : सीजीपीएससी के आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 132 पद भरे जाएंगे. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. अंतिम तारीख के बाद किए गए आवेदन किसी सूरत में स्वीकार नहीं किए जाएंगे. किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.