रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र चौथे दिन शनिवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा हुई। इस दौरान दिन भर सदन में गरमा-गरम चर्चा हुई। सत्ता व विपक्ष के बीच तीखी नोंकझोक भी देखने को मिला। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि झूठ के बुनियाद पर ये सरकार खड़ी है। छत्तीसगढ़ का हर वर्ग सरकार से नाराज है। ये सरकार कहती कुछ है करती कुछ और है। प्रशासन का राजनीतिकरण हो गया है। राजनीति का अपराधीकरण हो गया है। उन्होंने कहा कि जब से कांग्रेस की सरकार बनी है लोकतंत्र की हत्या हो रही है। आज किसान के बेटे से प्रदेश के सभी किसान दुखी हैं। किसान का जितना अपमान इस सरकार में हुआ पहले कभी नहीं हुआ। किसानों को सहकारी बैंक से पैसा निकालने में कई दिन लग जाते हैं। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने यह भी कहा कि गिरदावरी में किसानों का पूरा खेत गायब हो रहा है। इस पर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने नेता प्रतिपक्ष को चुनौती देते हुए कहा कि अपने क्षेत्र के एक किसान का नाम बता दें जिसका पूरा खेत गायब हो गया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हमारे हमारे सभी विधायक 10-10 किसानों का नाम आप को देंगे। वहीं बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा है कि झीरम के सबूत पेश नहीं करना भी अपराध है और सीएम कहते थे सबूत हमारे पास है तो इनपर कर्रवाई होनी चाहिए। मगर सबूत पेश नहीं किए गए। प्रदेश में चारा घोटाला की तर्ज पर गोबर और गौ मूत्र घोटाला हो रहा है। शर्मा ने आगे कहा-राज्य सरकार धर्मांतरण का समर्थन कर रही है। धर्मांतरण में कौन लोग शामिल हैं, उन्हें कौन पैसे दे रहा है, इसकी जांच करें। आज पूरा बस्तर जल रहा है और वोट बैंक की राजनीति के लिए धर्मांतरण को समर्थन दिया जा रहा सरकार को कोई मतलब नहीं है। वहीं विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने राज्यपाल को हाईकोर्ट से नोटिस जारी करने पर कहा कि जब आप राज्यपाल को नहीं मानते तो अभिभाषण पर चर्चा क्यों करा रहे हैं। राज्यपाल को कोर्ट का नोटिस नहीं दिया जा सकता। उस न्यायाधीश को भी शर्म आनी चाहिए, जिसने राज्यपाल को नोटिस जारी किया है, इस पर मंत्री रविंद्र चौबे ने पूछा-किसको शर्म आनी चाहिए। किसने नोटिस जारी किया है।
प्रदेश सरकार की नीतियों पर सवाल : इसके पहले बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने प्रदेश सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा, 17 दिसंबर के बाद गोबर के सच्चाई की जांच कराएंगे,और जो भी आरोपी होगा उन्हें जेल भेजा जाएगा। अजय चंद्राकर ने सदन में मंत्रियों की गैर मौजूदगी को लेकर सरकार को घेरते हुए कहा, सुराजी गांव योजना, ये योजना क्या काम करती है, क्या मापदंड है ये बताए कांग्रेस। नरवा गरवा घूरवा बाड़ी योजना के लिए बड़ी बातें हुई, पर इसमें काम क्या हुआ।
चंद्राकर के बयान पर मुख्यमंत्री का पलटवार : भूपेश बघेल ने अजय चंद्राकर के भाषण पर तंज कसते हुए कहा,आज बिना बहके सही दृष्टि से बात रखे हैं। लेकिन केवल रागी का समर्थन मूल्य केंद्र सरकार दे रही है, जबकि कोदो कुटकी के समर्थन मूल्य की मांग हमने केंद्र सरकार से की है।
कवर्धा की घटना को लेकर सरकार को घेरा : नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कवर्धा की घटना पर सरकार को घेरने की कोशिश की। सदन में मौजूद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू इसके जवाब में कहा कि कवर्धा में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब नहीं है। स्थिति कंट्रोल करने एसपी और पुलिसकर्मी भी चोटिल हो गए। अभी तनाव जैसी कोई बात नहीं है। वहां एक पक्ष राजनीतिक और एक पक्ष सामाजिक है। इसलिए विवाद की स्थिति बनी, पुलिस व जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।