छत्तीसगढ़मौसम

CG Rainfall : छत्तीसगढ़ में इन जिलों में हो रही झमाझम बारिश

Chhattisgarh Barish : छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज फिर बदल गया है। बिलासपुर में गुरुवार तड़के हुई बारिश (CG Rainfall) और कोहरे ने ठंड बढ़ा दी है। कोरबा में मंडी में रखा धान भीग गया। वहीं जशपुर में रुक-रुककर बारिश हो रही है। रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के जिलों में आज भी बारिश का अलर्ट है। कई जिलों में सुबह से बादल छाए हुए हैं। पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के कारण मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है।

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक प्रदेश के मध्य हिस्से में भी एक दो जगहों पर बूंदाबांदी (CG Rainfall) हो सकती है। बुधवार को रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में दिनभर बादल छाए रहे। बादलों ने न्यूनतम तापमान में भी चार डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी कर दी है।

इन शहरों में न्यूनतम तापमान

शहरन्यूनतम तापमानसामान्य से अंतर
रायपुर18.2डिग्री+4 डिग्री
रायपुर, माना16.2 डिग्री+3 डिग्री
बिलासपुर14.8 डिग्री+1 डिग्री
अंबिकापुर8.4 डिग्री0 डिग्री
पेंड्रा10.8 डिग्री0 डिग्री
जगदलपुर15.6 डिग्री+4 डिग्री
दुर्ग16.0 डिग्री+1 डिग्री
राजनांदगांव16.7 डिग्री+3 डिग्री

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button