छत्तीसगढ़बलौदा बाजार

CG NEWS : स्कूलों के मरम्मत कार्य में लापरवाही कलेक्टर ने लगाई फटकार, डीएमसी एवं एएमसी को  नोटिस जारी

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कलेक्टर रजत बंसल ने विभागीय कार्याे की काम काज की समीक्षा की। इस दौरान उन्होनें बेरोजगारी भत्ते के आवेदनों एवं उनके सत्यापनों सहित सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण के कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही उन्होनें गोधन न्याय योजना के तहत गोबर की कम खरीदी पर कड़ी नाराजगी जताते हुए सभी जनपद पंचायत सीईओ को कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिए है। बैठक में सभी निर्माण एजेंसियों जैसे लोक निर्माण विभाग,आरईएस, पंचायत, नगरीय निकाय, स्कूल विभाग सहित अन्य विभागों को सरकारी इमारतोें के पुताई के  लिए गिर्रा गौठान में बन रहे गोबर पेंट का उपयोग करने के निर्देश दिए है। उक्त बैठक में स्कूलों के मरम्मत कार्यों में धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए जिला मिशन समन्वयक एम.एल. ब्राम्हणी एवं सहायक कार्यक्रम समन्वयक निर्माण शाखा खिलावन वर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 3 दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने कहा है।

 

 

इस पर भी जताई नाराजगी : कलेक्टर ने आज रीपा, निर्माण कार्याे की धीमी प्रगति,गौठान में नियमित एवं कम गोबर खरीदी होने,वर्मी कम्पोस्ट, धन्वंतरि मेडिकल में कम दवाइयों के विक्रय पर भी नाराजगी जतायी है। उक्त बैठक में विभागवार लंबित आवेदनों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने सभी विभागों के प्रमुखों से कहा कि आप सभी आवेदन जो आम जनता के द्वारा मुख्यमंत्री जन चौपाल, कलेक्टर शिकायत शाखा, सीपी ग्राम्स, जन शिकायत पीजीएन एवं लोक सेवा गारंटी आदि के माध्यम से प्राप्त हुए हैं। उनका निराकरण कर जिला कार्यालय को शीघ्र सूचित करें। सभी आवेदनों का निराकरण निर्धारित समय सीमा के भीतर ही हो जाना चाहिए।

 

 

आधार कार्ड को कराएं अपडेशन : कलेक्टर रजत बंसल ने सभी जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि जिनका आधार कार्ड बने हुए 10 वर्ष या उससे अधिक हो गया हो वह नजदीकी आधार केन्द्र में जाकर अपना आधार कार्ड अनिवार्य रूप से अपडेट कराएं। इसके लिए गांव-गांव में भी शिविर का आयोजन किया जा रहा है। गौरतलब है कि राजपत्रित अधिसूचना के अनुसार यदि कोई बच्चा 5 या 15 वर्ष की आयु में भाग लेता है तो उसके आधार को अनिवार्य बायोमेट्रिक के साथ अद्यतन किया जाना चाहिए, जो कि 2 वर्ष की आयु प्राप्त करने के साथ होता है अर्थात् 7 या 17 वर्ष की आयु तक बायोमेट्रिक अपडेट अनिवार्य रूप से निष्क्रिय हो जाता है।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button