जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगीचा में बीजेपी समर्थित जिला पंचायत सदस्य (डीडीसी) गेंदबिहारी सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, जिसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर डीडीसी गेंदबिहारी के साथ मारपीट और बदसलूकी का आरोप लगाया है। अब इस मामले में डीआईजी डी रविशंकर ने एसडीओपी बगीचा को मुख्यालय अटैच कर दिया है, वहीं 2 आरक्षक निलंबित किए गए हैं। बता दें कि गेंद सिंह कांग्रेस विधायक और संसदीय सचिव चिंतामणी महाराज के भाई हैं। मिली जानकारी के अनुसार, एसडीओपी बगीचा शेर बहादुर सिंह किसी जमीन मामले की जांच के लिए दुर्गापारा गए हुए थे। इसी दौरान डीडीसी गेंद बिहारी सिंह भी वहां पहुंचे और किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया, जिसके बाद एसडीओपी ने गेंदबिहारी को हिरासत में ले लिया और बगीचा थाने लेकर आए। इधर घटना की भनक लगते ही बीजेपी नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। सैकड़ों की संख्या में बगीचा में बीजेपी समर्थित लोग सड़कों पर उतर आए और नारेबाजी करते हुए थाने पहुंच गए और एसडीओपी पर कार्रवाई की मांग करने लगे।बीजेपी ने बगीचा एसडीओपी शेर बहादुर सिंह पर उनके साथ मारपीट और दुव्र्यवहार का आरोप लगाया। घटना के बाद ग्रामीणों के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बतौली-बगीचा स्टेट हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। डीडीसी के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट कर पुलिस गाड़ी में बैठाकर थाना लाए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद जशपुर की सियासत भी गर्म हो गई। इस घटना के विरोध में बगीचा के लोग अपनी-अपनी दुकानें बंद कर सड़क पर आ गए। लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
जोरदार हंगामा के बाद कार्रवाई शुरू : इस मामले में जशपुर पुलिस की किरकिरी व थू-थू होने के बाद उप पुलिस महानिरीक्षक डी. रविशंकर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से शेर बहादुर सिंह ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक (नक्सल ऑपरेशन) जशपुर एवं प्रभारी एसडीओपी बगीचा को तत्काल प्रभाव से पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर अटैच कर दिया है। वहीं मामले में आरक्षक राजकुमार मनहर, रक्षित केन्द्र जशपुर एवं छसबल, संतोष उपाध्याय, 12वीं वाहिनी छसबल सी कम्पनी रामानुजगंज, कैम्प आस्ता, जिला जशपुर को कर्तव्य में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर मुख्यालय रक्षित केन्द्र जशपुर नियत किया है।
जांच के लिए टीम भी गठित : पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग ने जशपुर जिले के थाना बगीचा क्षेत्रांतर्गत् 25 अप्रैल को ग्राम दुर्गापारा में हुई घटना के संबंध में जांच हेतु टीम गठित की है। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सूरजपुर मधुलिका सिंह को टीम प्रभारी एवं उप पुलिस अधीक्षक आजाक, जिला सरगुजा एस.एस.पैंकरा, थाना प्रभारी दरिमा, जिला सरगुजा निरीक्षक जॉन प्रदीप लकड़ा एवं उप निरीक्षण थाना जयनगर जिला सूरजपुर सुभाष कुजूर सदस्य के रूप में शामिल हैं। पुलिस महानिरीक्षक ने गठित टीम को घटना के संबंध में तथ्यात्मक जांच प्रतिवेदन सात दिवस के अंदर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।