Friday, November 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़CG NEWS : उद्योगपति आनंद महिंद्रा भी मुरीद हुए छत्तीसगढ़ के दिव्यांगों...

CG NEWS : उद्योगपति आनंद महिंद्रा भी मुरीद हुए छत्तीसगढ़ के दिव्यांगों की कौशल देखकर, कहा….

जशपुर। हमारे देश में टैलेंट कूट कूट कर भरा है। देशी जुगाड़ में लोग यहां माहिर है। लोगों के इनोवोशन और उनके जुगाड़ को देखकर लोग हैरान रह जाते हैं। ऐसे कई वीडियोज और तस्वीरें आपने कई बार सोशल मीडिया पर देखी होगी। दिग्गज भारतीय उद्योगपति और महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो अपने ट्विटर हैंडल पर ऐसे ही नए-नए इनोवोशन को लेकर शेयर करते रहते हैं और उसकी सराहना करने से भी पीछे नहीं रहते। इस दफा आनंद महिंद्रा छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के दिव्यांगों की कौशल देखकर तारीफ करने से खुद को नहीं रोक सके। दरअसल, जिला जशपुर में जिला प्रशासन की पहल एवं एडु वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना प्रशिक्षित दिव्यांग एवं जिले के अन्य दिव्यांग हितग्राहियों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद जैसे एलईडी लाइट, पावर बैंक, एनर्जी सेवर इक्विपमेंट आदि का असेम्बलिंग कार्य डिजिएबल सेंटर जशपुर में किया जा रहा है। जिसमें जिले की दिव्यांग हितग्राही सिलमीना तिग्गा द्वार कार्य किया जा रहा है। जिले की इस अनोखी पहल की तारीफ देश के मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा द्वारा भी अपने टिविटर हैंडल से ट्वीट किया है और दिव्यांग युवाओं के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया है।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘सचमुच दिल को छूने वाला। छोटे उद्योगों की ये पहल उम्मीदों से बढ़कर है’। ल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत जिले के दिव्यांग युवाओं को हुनरमंद बनाया जा रहा है। और रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। जिले के लगभग 60 दिव्यांग युवाओं को मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण दिया गया है। अब तक 7 लाख 50 हजार का एलईडी लाइट, पावर बैंक, एनर्जी सेवर इक्विपमेंट का दिव्यांग युवा विक्रय कर चुके हैं। दिव्यांग युवाओं के हाथों से बनाए गए सामग्री को सी-मार्ट के माध्यम से विक्रय किया जा रहा है। साथ ही भिलाई और अन्य जिलों रायपुर के विकास प्रदर्शनी में स्टॉल लगाकर एलईडी लाइट विक्रय किया जा रहा है।