Thursday, November 7, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजCG Liquor Shop Closed : छत्तीसगढ़ में इस दिन बंद रहेगी शराब...

CG Liquor Shop Closed : छत्तीसगढ़ में इस दिन बंद रहेगी शराब की दुकानें, इस वजह से जारी हुआ आदेश

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में गुरूवार को शराब दुकान बंद (CG Liquor Shop Closed) रहेगी। आबकारी विभाग ने 7 सितंबर को शुष्क दिवस घोषित किया है। वहीं इस दिन प्रदेश में शराब की बिक्री नहीं होगी। राज्य शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार में शराब दुकानों को बंद करने को कहा है। नियमों का उल्लंघन होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। बता दें कि प्रदेश में विशेष दिवस के मौके पर प्रशासन की ओर से बंद का आदेश जारी किया जाता है। दरअसल, 7 सितंबर को श्रीकृष्णा जन्माष्टमी के अवसर पर पूरे छत्तीसगढ़ में शुष्क दिवस घोषित किया है।

राज्य शासन द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर 7 सितंबर को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य हेतु ‘शुष्क दिवस‘ घोषित (CG Liquor Shop Closed) किया गया है। इस दौरान प्रदेश में स्थित समस्त देशी-विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानें, होटल, बार, क्लब, भांग एवं भांग घोटा की फुटकर दुकानें बंद रहेंगी। इस अवधि के दौरान मदिरा के व्यक्तिगत भण्डारण एवं गैर लायसेंस प्राप्त परिसरों में मदिरा के भण्डारण पर सख्ती से रोक लगाने, उड़नदस्तों द्वारा अवैध मदिरा के परिवहन एवं विक्रय की रोकथाम तथा दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश आबकारी विभाग के अधिकारियोें को दिए गए हैं।