Friday, October 18, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजCG IAS TRANSFER : आईएएस अफसरों का नवीन पदस्थापना आदेश जारी, देखें...

CG IAS TRANSFER : आईएएस अफसरों का नवीन पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची

Chhattisgarh Transfer Breaking : छत्तीसगढ़ सरकार ने शुक्रवार 11 अगस्त की देर शाम आईएएस अफसरों का नवीन पदस्थापना आदेश (CG IAS TRANSFER) जारी किया है। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डीडी सिंह द्वारा जारी आदेश में 6 भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरा का तबादला किया गया है।

इनमें भुवनेश यादव को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ नोडल अधिकारी, प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं सत्यनारायण राठौर को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का अतिरिक्त प्रभार (CG IAS TRANSFER) सौंपा गया है।

इफ्फत आरा को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ आयुक्त छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। दिव्या उमेश मिश्रा को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ संचालक भौमिकी तथा खनिकर्म का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। पदमिनी भोई को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ मिशन संचालक स्वस्थ्य भारत मिशन ग्रामीण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

रिटायर्ड IFS SS बजाज को मिली नई जिम्मेदारी

छत्तीसगढ़ सरकार ने रिटायर्ड IFS एसएस बजाज को नवा रायपुर अटल नगर प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा हैं। इस आदेश के बाद आरपी मंडल इस पद से मुक्त हो जाएंगे।

बजाज के पास इस समय महानिदेशक,छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद और रीजनल साईंस सेंटर की जिम्मेदारी है। जिसके बाद ये अतिरिक्त दायित्व उन्हें दिया गया है। जिसका आदेश आवास एवं पर्यावरण विभाग के विशेष सचिव जनक प्रसाद पाठक ने जारी किया है। मुख्य सचिव पद से रिटायर होने के बाद राज्य शासन ने आरपी मंडल को नवा रायपुर अटल नगर प्राधिकरण के अध्यक्ष बनाया था।