ब्रेकिंग न्यूज

CG IAS-IPS Transfer : छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 27 अधिकारी हुए इधर से उधर

CG Transfer News : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल (CG IAS-IPS Transfer) हुआ है। राज्य सरकार ने कई आईएएस और आईपीएस अफसरों का तबादला आदेश जारी किया है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 2016 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी संजय कन्नौजे को अब जिला पंचायत CEO बनाकर बालोद भेजा गया है। वहीं सूरजपुर के एसडीएम लक्ष्मण तिवारी को सुकमा जिले का जिला पंचायत सीईओ बनाया गया है। साथ ही अनुविभागीय अधिकारी का अतिरिक्त दायित्व भी सौंपा गया है।

भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों का तबादला (CG IAS-IPS Transfer) गृह विभाग ने किया है। डीएसपी से एएसपी में पदोन्नति के साथ तबादला किया गया है। रायपुर आजाद चौक सीएसपी मयंक गुर्जर को मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का प्रभार सौंपा गया है।

बिलासपुर सिविल लाइन सीएसपी संदीप पटेल को भानुप्रतापपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निखिल अशोक कुमार रखेचा को नारायणपुर से सुकमा, राबिन्सन गुरिया सीएसपी दर्री को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, राजनाला स्म्र्रुतिक सीएसपी अंबिकापुर को दंतेवाड़ा और विकास कुमार सीएसपी बस्तर को कबीरधाम की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

राज्य प्रशासनिक सेवा के 18 अधिकारियों का तबादला (CG IAS-IPS Transfer) हुआ है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। बिलासपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय कुमार अग्रवाल को सौमिल रंजन चौबे की जगह संचालक जनसंपर्क, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अधिकारी संवाद और संयुक्त परिवहन आयुक्त बनाया गया है। वहीं, सौमिल रंजन चौबे को उपसचिव, कृषि विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

  • लीना कोसम, परीक्षा नियंत्रक लोक सेवा आयोग रायपुर
  • कमलेश नंदनी साहू, सीईओ सूरजपुर
  • देवनारायण कश्यप, उप सचिव, वन विभाग, मंत्रालय
  • नीलम टोप्पो, सीईओ, कोंडागांव
  • अरविंद पांडेय, अपर कलेक्टर, गरियाबंद
  • प्रेमप्रकाश शर्मा, महाप्रबंधक, छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम, रायपुर
  • गोकुल कुमार रावटे, सीईओ, जांजगीर
  • चेतन बोरघरिया, अवर सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
  • वैभव क्षेत्रज्ञ, उप महाप्रबंधक, संवाद एवं अवर सचिव खनिज विभाग
  • सूर्यकिरण तिवारी, अपर कलेक्टर, कवर्धा
  • नंदकुमार चौबे, संयुक्त कलेक्टर, बिलासपुर
  • आरके खूंटे, विकास आयुक्त कार्यालय, रायपुर
  • अजय कुमार अग्रवाल, संचालक जनसंपर्क, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अधिकारी संवाद और संयुक्त परिवहन आयुक्त
  • सौमिल रंजन चौबे, उपसचिव, कृषि विभाग, मंत्रालय
  • अभिषेक अग्रवाल, प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन, रायपुर
  • शशांक पाण्डेय, सीईओ सूडा और अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी चिप्स, रायपुर
  • डा ज्योति पटेल, संयुक्त कलेक्टर, बिलासपुर
  • रवि सिंह, संयुक्त कलेक्टर, रायपुर

इसके अलावा राज्य शासन द्वारा 2005 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एस प्रकाश को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ परिवहन विभाग के आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button