Thursday, November 21, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजCG Heavy Rainfall : 36गढ़ में 72 घंटों से बारिश, थाने की...

CG Heavy Rainfall : 36गढ़ में 72 घंटों से बारिश, थाने की बाउंड्रीवाल गिरी, दीवार गिरने से एक बच्ची की मौत, रायगढ़ में सबसे अधिक बारिश, यहां स्कूलों में 5 तक छुट्‌टी

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में पिछले 72 घंटे यानी तीन दिनों से रुक- रुककर हो रही बारिश (CG Heavy Rainfall) का दौर आज शुक्रवार को भी जारी है। लगातार बारिश होने के कारण मौसम में ठंडक घुल गई है तो दूसरी ओर जनजीवन अस्त व्‍यस्‍त हो गया है। सूबे में लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश की सभी नदी-नाले अपने ऊफान पर हैं।

इस दौरान प्रदेश के अलग-अलग जिलों से छोटी बड़ी घटनाएं भी सामने आ रही है। प्रदेश के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में बारिश (CG Heavy Rainfall) की वजह से कच्चा मकान ढहने के कारण एक 10 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई। वहीं इस जिले में लगातार बारिश के कारण कलेक्टर ने जिले के सभी निजी और सरकारी स्कूलों में 4 और 5 अगस्त को छुट्टी घोषित की है।

वहीं राजधानी रायपुर की बात करें तो कई निचली बस्तियों के घरों में पानी घुस गया है। कई मोहल्ले में गाड़ियां नालियों पर तैर रही। वहीं शहर के टिकरापारा थाने की बाउंड्रीवाल लगातार बारिश के कारण धराशायी हो गई। हालांकि इस घटना में किसी प्रकार के जानमाल की हानि नहीं हुई, लेकिन दो बाइक क्षतिग्रस्त हो गई।

रायगढ़ में सबसे अधिक बारिश : राज्य के मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ में बादल जमकर बरसे हैं। रायगढ़ में 222.7 मिलीमीटर बारिश (CG Heavy Rainfall) रिकॉर्ड की गई है। सूरजपुर जिले में 157.6 मिमी, मुंगेली में 145 मिमी, बिलासपुर 117.6 मिमी और कोरबा जिले में 116.4 मिलीमीटर बारिश हुई है। इसी तरह कोरिया जिले में 112.2 मिलीमीटर बारिश हुई है।

महासमुंद जिले में 112, सरगुजा में 105.8 मिमी, जांजगीर जिले में 99.1 मिमी, रायपुर में 97.9 मिमी, जशपुर जिले में 96.6,बलौदा बाजार 92.5 मिमी, बेमेतरा जिले में 77 मिमी बारिश हुई है। इधर कबीरधाम जिले में 68.7 मिमी,राजनांदगांव में 67.6 मिमी और बलरामपुर जिले में 64. 6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।