Friday, November 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़CG Govt Tata Group : टाटा समूह के साथ मिलकर सरकार निखारेगी...

CG Govt Tata Group : टाटा समूह के साथ मिलकर सरकार निखारेगी युवाओं का कौशल

Chhattisgarh News : उद्योगों और बाजार की मांग के अनुरूप युवाओं का कौशल निखारने के लिए राज्य सरकार ने टाटा समूह (CG Govt Tata Group) के साथ मिलकर बड़ी पहल की है। टाटा समूह की टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने राज्य के 36 आईटीआई को अपग्रेड करने के लिए 1188.36 करोड़ के समझौता सहमति (मेमोरेंडम आफ एग्रीमेंट) पर शनिवार को हस्ताक्षर किए। सीएम भूपेश बघेल की उपस्थिति में विधानसभा परिसर स्थित सीएम कार्यालय कक्ष में एमओयू की औपचारिकता पूरी की गई।

गौरतलब है कि टाटा टेक्नोलॉजीस के साथ हुए एमओयू (CG Govt Tata Group) के तहत राज्य के 36 आईटीआई में युवाओं को 6 नए ट्रेडों में तथा 23 शॉर्ट टर्म कोर्स में प्रशिक्षण दिया जाएगा। टाटा टेक्नोलॉजीस द्वारा राज्य के चयनित आईटीआई में अत्याधुनिक तकनीकी वर्कशॉप की स्थापना, प्रशिक्षकों की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा राज्य के युवाओं को प्लेसमेंट देने में टाटा और उनकी सहयोगी कंपनी सहयोग करेगी। इस परियोजना से प्रति वर्ष 10 हजार से अधिक युवाओं को नये जमाने के अनुरूप तकनीकी प्रशिक्षण मिलेगा।