Friday, November 22, 2024
Homeक्राइमCG Farmer Suicide : कर्ज के बोझ तले दबे किसान ने फांसी...

CG Farmer Suicide : कर्ज के बोझ तले दबे किसान ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

Mahasamund News : छत्तीसगढ़ के महासमुंद में गुरुवार की सुबह एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या (CG Farmer Suicide) कर ली। किसान को किसानी में लगातार घाटे हो रहे थे। उसका शव खेत में एक पेड़ पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।

बताया गया कि किसानी में हो रही दिक्कतों के कारण किसान ने मौत को गले लगा (CG Farmer Suicide) लिया। मृतक के पास से सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें किसानी में घाटा समेत बिजली विभाग और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।

तेंदुकोना थाना क्षेत्र के ग्राम छुइहा निवासी किसान कन्हैया लाल सिन्हा पिता बिसाहू राम (65) वर्ष खेतीबाड़ी कर परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। किसान के बड़े बेटे भागीरथी ने बताया कि गुरुवार सुबह से ही उसके पिता कन्हैया सिन्हा खेत के लिए निकल गए थे। अपने खेत पहुंचने के बाद पगडंडी स्थित आम के पेड़ पर फांसी लगाकर उन्होंने आत्महत्या कर ली। 

ग्रामीणों ने बेटे को इसकी सूचना दी कि उसके पिता का शव खेत के पेड़ पर लटका (CG Farmer Suicide) हुआ है। स्वजन खेत पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। तेंदुकोना पुलिस ने गांव पहुंचकर शव को पेड़ से नीचे उतारा। मृतक किसान के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें किसान ने अपनी मौत का जिम्मेदार किसानी में कर्ज और बिजली विभाग को बताया।