ब्रेकिंग न्यूज

CG DA HIKE : शासकीय सेवकों को 01 जुलाई से मिलेगा बढ़ा हुआ मंहगाई भत्ता, वित्त विभाग द्वारा आदेश जारी

DA HIKE CHHATTISGARH : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज आयोजित कैबिनेट की बैठक में राज्य शासन के अधिकारियों-कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते में वृद्धि (CG DA HIKE) का निर्णय लिया गया है। वित्त विभाग द्वारा इस संबंध में मंत्रालय से आज ही आदेश जारी कर दिया गया है। मंहगाई भत्ते की दर में 01 जुलाई 2023 से सातवें वेतनमान में 5 प्रतिशत तथा छठवें वेतनमान में 11 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।

शासकीय सेवकों को सातवें वेतनमान में 33 प्रतिशत मंहगाई भत्ता (CG DA HIKE) का भुगतान किया जा रहा है, इसमें 5 प्रतिशत की वृद्धि के बाद अब शासकीय सेवकों को 38 प्रतिशत की दर से मंहगाई भत्ता देय होगा। शासकीय सेवकों को बढ़ा हुआ मंहगाई भत्ता 01 जुलाई 2023 से देय होगा। इसी प्रकार छठवें वेतनमान में शासकीय सेवकों को 201 प्रतिशत मंहगाई भत्ता का भुगतान किया जा रहा है, इसमें 11 प्रतिशत वृद्धि के बाद 01 जुलाई 2023 से 212 प्रतिशत की दर से शासकीय सेवकों को मंहगाई भत्ता देय होगा। 

डीए यानी महंगाई भत्ता (CG DA HIKE) हर महीने सैलरी के साथ दिया जाता है। केंद्र और राज्य सरकारें डीए इसलिए देती हैं क्योंकि महंगाई से कर्मचारियों को राहत मिल सके। इसलिए महंगाई के सूचकांक के आधार पर डीए का फैसला होता है। कर्मचारियों को अगर डीए मिलता है तो रिटायर्ड पेंशनर को उसी रूप में डीआर मिलता है। यहां डीआर का अर्थ है महंगाई राहत या डियरनेस रिलीफ. जिस तरह डीए की गणना होती है, वैसी ही गणना डीआर की भी होती है।”

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button