Friday, November 8, 2024
Homeस्वास्थ्यCG Corona Update : छत्तीसगढ़ में कोरोना फिर बढ़ा रहा टेंशन! पॉजिटिविटी...

CG Corona Update : छत्तीसगढ़ में कोरोना फिर बढ़ा रहा टेंशन! पॉजिटिविटी दर बढ़कर 6.35% पहुंची

रायपुर।  कोरोना के बढ़ते केसेस एक बार फिर से परेशान करने लगें हैं। जब भी कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की खबरें सामने आती है, तो ना चाहते हुए भी बीते दिनों की तस्वीर सामने आ जाती है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों ने एक बार फिर से लोगों की टेंशन बढ़ा दी है। बीते 24 घंटे के भीतर इस साल संक्रमण का सबसे बड़ा आंकड़ा सामने आया है। प्रदेश भर में 264 मरीज मिले हैं और एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 727 हो गई है और औसत पॉजिटिविटी दर 6.35 प्रतिशत पहुंच गई है। जिलेवार आंकड़ों की बात करें तो अब तक सबसे ज्यादा मरीज रायपुर से ही निकल रहे थे, लेकिन अब दूसरे जिलों में भी मामले बढ़ने लगे हैं। हालांकि बाकी जिलों की तुलना में अब भी बड़ा आंकड़ा राजधानी का ही है। 54 संक्रमित रायपुर जिले से मिले हैं। इसी तरह राजनांदगांव से 26, सरगुजा जिले से 21, सूरजपुर और बिलासपुर से 17-17, दुर्ग से 14, बलौदा बाजार से 13, महासमुंद और धमतरी से 12-12, कांकेर से 10 केस, नारायणपुर से 9 मरीज, बालोद और कोरबा से 8-8 केस, बेमेतरा और जांजगीर-चांपा से 7-7, कबीरधाम जिले से 6, दंतेवाड़ा और गौरेला पेंड्रा मरवाही से 4-4, रायगढ़ से 2 और गरियाबंद से एक मरीज मिला है।

Image

Image

Image