Friday, November 8, 2024
Homeशिक्षाCG Board Supplementary Exam : बोर्ड की पूरक परीक्षा का टाइम-टेबल जारी,...

CG Board Supplementary Exam : बोर्ड की पूरक परीक्षा का टाइम-टेबल जारी, जानें कब होगा एग्जाम

CG Board Supplementary Exam : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट पूरक परीक्षा (CG Board Supplementary Exam) वर्ष 2023 की समय-सारणी नियमित, स्वाध्यायी द्वितीय एवं चतुर्थ अवसर के लिए जारी कर दी है।

माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा जारी समय-सारणी के अनुसार हाईस्कूल सर्टिफिकेट पूरक परीक्षा 6 जुलाई से 14 जुलाई तक और हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट पूरक परीक्षा 6 जुलाई से 20 जुलाई तक होगी। इन दोनों परीक्षाओं का समय प्रातः 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक निर्धारित किया गया है। विस्तृत समय-सारणी मण्डल के वेबसाईट पर www.cgbse.nic.inपर उपलब्ध है।

इतनों को मिली पूरक की पात्रता

10वीं की परीक्षा में 17,923 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता है। कुल 626 परीक्षार्थियों के परिणाम विभिन्न कारणों से राेके गए हैं, जिनमें 16 परीक्षार्थियों के परिणाम नकल प्रकरण के कारण रोके गए हैं और 281 परीक्षार्थी का पात्रता के अभाव में परीक्षा आवेदन निरस्त किए गए हैं। 324 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम जांच की श्रेणी में रोका गया है। इसके अतिरिक्त पांच परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम बाद में घोषित किए जाएंगे।

12वीं में 22751 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता है। कुल 359 परीक्षार्थियों के परिणाम विभिन्न कारणों से रोके गये, जिसमें 30 परीक्षार्थियों के परिणाम नकल प्रकरण के कारण, 279 परीक्षार्थी पात्रता के अभाव में परीक्षा आवेदन निरस्त किए गए हैं और 43 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम जांच की श्रेणी में रोका गया है। इसके अतिरिक्त सात परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम बाद में घोषित किए जाएंगे।