Thursday, November 21, 2024
Homeशिक्षाCG Board Exam 2025 : 10वीं-12वीं के छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने...

CG Board Exam 2025 : 10वीं-12वीं के छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने का आखिरी मौका, देना होगा विलंब शुल्क 1540 रूपए

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में 10वीं-12वीं सीजी बोर्ड की परीक्षा (CG Board Exam 2025) मार्च 2025 में होगी। परीक्षा फॉर्म भरने के लिए प्राइवेट छात्रों के लिए पोर्टल फिर से खोला जा रहा है। 8 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक आवेदन किए जा सकेंगे। अब छात्रों को आवेदन करने के लिए 1540 रुपए का विशेष विलंब शुल्क भी देना होगा।

CG बोर्ड ने तारीख बढ़ाने को लेकर सूचना जारी कर दी है। इसमें कहा गया है​ कि निर्धारित तारीख समाप्त होने के बाद पोर्टल ओपन नहीं होगा। सीजी बोर्ड एग्जाम के लिए शेड्यूल जल्द जारी होगा। इसे लेकर तैयारी की जा रही है। यानी की छात्रों के लिए आखिरी मौका है।

वहीं दूसरी ओर ओपन स्कूल की परीक्षा (CG Board Exam 2025) नवंबर में आयोजित की जाएगी। इसकी समय-सारणी जल्द जारी होगी। इस परीक्षा के लिए 25 हजार से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है।

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन किए जा सकते हैं। ओपन स्कूल के अलावा सीजी बोर्ड, सीबीएसई या अन्य बोर्ड से फेल हुए छात्र इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा नए छात्र भी परीक्षा के लिए आवेदन किया जा सकते है। दसवीं-बारहवीं ओपन स्कूल की अब साल में तीन बार परीक्षा होगी। इस साल से ही यह व्यवस्था लागू हुई है।