Friday, November 8, 2024
Homeशिक्षाCG Board 10th-12th Result : 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में अगर आपके नंबर...

CG Board 10th-12th Result : 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में अगर आपके नंबर कम आए हैं तो यह खबर आपके काम की है

Raipur News : छत्‍तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं और 12वीं (CG Board 10th-12th Result 2023) में उन विद्यार्थियों को बिल्‍कुल भी घबराने या निराश होने की जरूरत नहीं है, जिनके नंबर कम आए हैं। दरअसल, छत्‍तीसगढ़ बोर्ड ने उन विद्यार्थियों के लिए पुनर्मूल्यांकन व पुनर्गणना के विकल्‍प दिए हैं, जिनके नंबर कम आए हैं या किसी विषय में फेल हो गए हैं। बोर्ड ने इस बार परीक्षा में पुनर्मूल्यांकन व पुनर्गणना की पात्रता रखी है।

जिन परीक्षार्थियों को अपेक्षा के अनुरूप कम अंक मिलेंगे वह अपने अंकों का सुधार करवाने के लिए आवेदन कर सकेंगे। बोर्ड ने पुनर्मूल्यांकन व पुनर्गणना के लिए आवेदन की तारीख का ऐलान कर दिया है। बोर्ड के अनुसार रिजल्‍ट घोषित होने के 15 दिन भीतर विद्यार्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। 

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा वर्ष 2023 के परीक्षा परिणाम 10 मई को मण्डल वेबसाइट www.cgbse.nic.inपर जारी किया गया। परीक्षार्थी द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित होने की तिथि से 15 दिवस के अन्दर पुनर्गणना, पुनर्मूल्यांकन (CG Board 10th-12th Result 2023) और उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति अवलोकन हेतु तीनों प्रक्रिया के लिये अथवा किन्हीं दो प्रक्रिया के लिये अथवा किन्हीं एक प्रक्रिया के लिये आवेदन कर सकता है।

परीक्षार्थी इस प्रक्रिया के लिये निर्धारित प्रारूप मण्डल वेबसाइटwww.cgbse.nic.inसे प्राप्त कर जिला, तहसील एवं विकासखण्ड के अग्रेषण संस्थाओं में निर्धारित शुल्क के साथ जमा कर सकता है या परीक्षार्थी स्वयं मण्डल वेबसाइट www.cgbse.nic.inसे ऑनलाइन आवेदन भी कर सकता है। जो छात्र पूरक है और पुनर्गणना, पुनर्मूल्यांकन, उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति अवलोकन हेतु आवेदन किया है वे छात्र पूरक परीक्षा के लिये परीक्षा आवेदन फार्म भर सकते हैं, उन्हें पृथक से पूरक परीक्षा फार्म भरने का समय नहीं दिया जाएगा।