Sarangarh News : छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो ने अभियान छेड़ा है। पिछले दिनों कई ऐसे सरकारी मुलाजिमों को दबोचा गया है, जिन्होंने काम के एवज में रिश्वत मांगी थी। इस बार जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी के बाबू अरुण दुबे को एसीबी ने 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार (CG ACB Raid) किया है। एंटी करप्शन ब्यूरो ने शुक्रवार को यह कार्रवाई की।
एसीबी को प्राइवेट स्कूल संगठन के उपाध्यक्ष चक्रधर पटेल ने शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि शिक्षा का अधिकार के तहत प्राइवेट स्कूलों में हुए बच्चों के एडमिशन का क्लेम करने के लिए स्कूल आवेदन करते हैं। इस शाखा के प्रभारी अरुण दुबे हैं। स्कूलों के क्लेम की फाइलें बढ़ाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाबू अरुण दुबे ने रुपयों की अवैध मांग की। प्रति स्कूल दस हजार रुपए की मांग
की गई थी।
एसीबी ने शिकायत की सत्यता की पड़ताल के लिए रिकॉर्डिंग आदि करवाई। इसके बाद शुक्रवार को चक्रधर पटेल को 50 हजार रुपए देकर बाबू अरुण दुबे के पास भेजा। दोपहर बाद जैसे ही चक्रधर ने रुपए अरुण को दिए, एसीबी की टीम ने धावा बोल दिया। अरुण दुबे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। एसीबी ने अरुण दुबे को गिरफ्तार कर लिया है।