Monday, November 4, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजACB Raid in Kanker : तहसील कार्यालय में एसीबी का छापा, रिश्वत...

ACB Raid in Kanker : तहसील कार्यालय में एसीबी का छापा, रिश्वत लेते बाबू को रंगे हाथों पकड़ा

Clerk Caught Red Handed : छत्तीसगढ़ से एक बड़ी कार्रवाई का मामला सामने आया है, जिसमें एंटीक्रप्शन ब्यूरो ने कांकेर के आमबेड़ा तहसील कार्यालय पर छापा (ACB Raid in Kanker) मारते हुए एक कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है।

कांकेर जिले के आमाबेड़ा तहसील दफ्तर में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB Raid in Kanker) की टीम ने मृतक किसान के स्वजन को दिए जाने वाले चार लाख रुपये मुआवजे के एवज में आमाबेड़ा तहसील कार्यालय के बाबू पुरुषोत्तम गौतम व उसके सहयोगी रेखचंद यादव को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपितों को कोर्ट ने जेल भेज दिया है।

अमर सिंह हुपेंडी निवासी ग्राम अर्रा, तहसील आमाबेड़ा ने एसीबी दफ्तर को शिकायत की थी कि उनके चचेरे भाई किसान राधेश्याम हुपेंडी की सर्पदंश से मृत्यु हो गई थी। इसके पश्चात शासन से मिलने वाली चार लाख मुआवजा राशि की मंजूर हुई। प्रक्रिया पूरी कराने के एवज में आमाबेड़ा तहसील कार्यालय के बाबू पुरुषोत्तम गौतम ने उनसे 25 हजार रुपये रिश्वत की मांग की है। जिसमें से चार हजार रुपये अग्रिम ले लिया गया है।

बिना रिश्वत आरोपित बाबू किसान को मुआवजा राशि देने में लगातार टालमटोल करता रहा। इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को देने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था अपितु आरोपित को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था।

शिकायत सत्यापन के पश्चात बुधवार को एसीबी ने ट्रेप की योजना बनाकर टीम मौके पर रवाना किया। प्रार्थी राजस्व दफ्तर पहुंचा। तभी आरोपित बाबू गौतम को उसके सहयोगी रेखचंद यादव के माध्यम से प्रार्थी से 10 हजार रुपये लेते रंगे हाथ दबोच लिया गया। एसीबी ने दोनों आरोपित को गिरफ्तार किया।