राजनीति

CG AAP : छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम की भांजी ‘आप’ में शामिल

Chhattisgarh Politics : विधानसभा के चुनाव नजदीक आने के साथ ही छत्तीसगढ़ (CG AAP) में सियासी उबाल भी बढऩे लगा ही। बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी अपनी बिसात बिछाकर चुनावी समर में उतर चुकी है। बीजेपी अपने बड़े नेताओं के दौरे के साथ छत्तीसगढ़ में खोई हुई अपनी जमीन मजबूत करने की कोशिश में है। भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने पूरी तरह से छत्तीसगढ़ में नजर गड़ा ली है।

वहीं सत्ताधारी कांग्रेस अपने साढ़े 4 साल के कार्यकाल के बूते चुनावी समर में कूद पड़ी है। वहीं इन दोनों ही पार्टियों को राष्ट्रीय पार्टी ‘आम आदमी पार्टी’ (CG AAP) भी इस साल होने वाले चुनाव में कड़ी टक्कर देने की मूड़ में दिख रही है। आम आदमी पार्टी अपनी सदस्यता अभियान भी तेजी से चला रही है। फेमस हस्तियों और अन्य पार्टी के कार्यकर्ताओं को अपनी-अपनी पार्टी में प्रवेश कराने का सिलसिला लगातार जारी है।

इस क्रम में आम आदमी पार्टी (CG AAP) ने प्रदेश की एक बड़ी हस्ती के परिवार को पार्टी में शामिल कराया। छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी की भांजी डॉ. आराधना दास ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा। वे आज आप में शामिल हो गईं। आप के प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान जोगी कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश महामंत्री डॉ. विनोद तांडे ने भी आप में प्रवेश किया। वहीं शिवसेना के जिला उपाध्यक्ष द्वारिका जगत भी आप में प्रवेश किए। सभी को प्रदेश प्रभारी ने पार्टी की सदस्यता दिलवाई।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button