Chhattisgarh News : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh CG Visit) आज 1 जुलाई को रायपुर आ रहे हैं। एयरपोर्ट पर कुछ देर रुकने के बाद वो सीधे कांकेर के लिए रवाना होंगे। नक्सल प्रभावित जिले में सियासी सभा करेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक राजनाथ सिंह शनिवार दोपहर दिल्ली से निकलकर विशेष विमान से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। दोपहर करीब 1 बजे के आसपास वो रायपुर पहुंचेंगे। यहां से बीएसएफ के हेलिकॉप्टर कांकेर जाएंगे।
कांकेर में नगर सैनिक ग्राउंड में रक्षा मंत्री (Rajnath Singh CG Visit) को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जा सकता है। इसके बाद वह कांकेर के सर्किट हाउस में कुछ देर बिताने के बाद दोपहर 2:30 से 3 बजे के आसपास मेला भाटा ग्राउंड में आम सभा को संबोधित करेंगे। शाम 4:30 से 5 बजे के आसपास रायपुर लौटकर दिल्ली के लिए रवाना होंगे। बता दें कि 15 सालों तक सरकार की सिंहासन में रहने के बाद भाजपा के पास अभी महज 13 विधायक हैं।
बस्तर संभाग समेत पूरे सूबे में बुरी तरह से हार देख चुकी बीजेपी दमदार वापसी की कोशिशों के लिए पूरी ताकत झोंक रही। यही वजह है कि बस्तर संभाग पर भाजपा का फ ोकस है। लगातार बड़े नेताओं का बस्तर दौरा जारी है। बीजेपी ने बस्तर संभाग की दो लोकसभा सीट और 12 विधानसभा सीटों पर ध्यान केंद्रित किया है। संगठन के बड़े नेताओं ने कई दिन बस्तर में बिताए अब राजनाथ की सभा भी यहां हो रही है। राजनाथ (Rajnath Singh CG Visit) इस सभा में केंद्र सरकार की योजनाएं गिनवाकर वोटर्स का ध्यान खीचेंगे।