Car Sales 2025 India : भारत में Car Sales 2025 ने एक बार फिर ऑटो इंडस्ट्री का रुख तय किया। इस साल मारुति सुजुकी ने पैसेंजर व्हीकल (PV) बाजार में अपना दबदबा बनाए रखा। वहीं, महिंद्रा और टाटा मोटर्स ने हुंडई को पीछे छोड़ते हुए SUV और EV डिमांड में बड़ा उछाल दिखाया।
इसे भी पढ़ें : India ODI Squad Announcement : NZ सीरीज के लिए मोहम्मद सिराज और श्रेयस अय्यर की वापसी, ऋतुराज बाहर, शमी का करियर खत्म…!
सरकारी वाहन पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार, मारुति सुजुकी ने Car Sales 2025 में कुल 17,84,788 यूनिट्स बेचीं, जो पिछले साल की तुलना में 8.8 प्रतिशत की बढ़त है। मारुति की बिक्री में Dzire, Ertiga, WagonR, Swift, Fronx और Brezza जैसी लोकप्रिय कारों ने मुख्य भूमिका निभाई।
महिंद्रा ने हुंडई और टाटा को पीछे छोड़ा
महिंद्रा के लिए Car Sales 2025 ऐतिहासिक साल साबित हुआ। Scorpio, XUV 3XO, Bolero और XUV700 जैसी SUVs की मजबूत मांग के चलते कंपनी की रिटेल बिक्री 20.04 प्रतिशत बढ़कर 5,88,994 यूनिट्स पहुंच गई। महिंद्रा के CEO नलिनीकांत गोल्लागुंटा के अनुसार, भारत का SUV और EV मार्केट अब एक नई परिपक्वता के दौर में है।
महिंद्रा की इलेक्ट्रिक SUVs BE 6 और XEV 9e को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। सिर्फ सात महीनों में 30,000 से ज्यादा ग्राहक इन गाड़ियों के मालिक बन चुके हैं। ICE पोर्टफोलियो में XUV700 ने चार साल में 3 लाख ग्राहकों का आंकड़ा पार किया, वहीं XUV 3XO ने सिर्फ एक साल में 1.5 लाख यूनिट्स की बिक्री की।
इसे भी पढ़ें : मातृ एवं शिशु 100 बिस्तर अस्पताल रायगढ़ में वैजाइनल हिस्टेरेक्टॉमी का सफल ऑपरेशन
टाटा मोटर्स की बढ़ती पकड़
Nexon और Punch जैसी SUVs की मजबूत मांग के चलते टाटा मोटर्स की PV रिटेल बिक्री Car Sales 2025 में 5.58 प्रतिशत बढ़कर 5,65,982 यूनिट्स हो गई। Nexon अक्टूबर और नवंबर में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। विशेषज्ञों का मानना है कि Sierra SUV के लॉन्च के बाद CY26 में टाटा की बिक्री और मजबूत होगी।
हुंडई का प्रदर्शन स्थिर
हुंडई मोटर इंडिया की Car Sales 2025 लगभग स्थिर रही और 5,59,039 यूनिट्स पर रही, जिससे कंपनी महिंद्रा और टाटा के पीछे रह गई। हालांकि Creta और Venue ने बिक्री में योगदान दिया, और CY26 में नए पुणे प्लांट के चलते प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद है।
इसे भी पढ़ें : Beekeeping : शहद ने घोले मिठास, मधुमक्खी पालन बनी रोज़गार की कुंजी
2025 में पैसेंजर व्हीकल रिटेल बिक्री (CY25 vs CY24)
कंपनी CY25 बिक्री (यूनिट) CY24 बिक्री (यूनिट) सालाना ग्रोथ
Maruti Suzuki 17,84,788 16,40,404 9%
Mahindra & Mahindra 5,88,994 4,90,672 20%
Tata Motors PV 5,65,982 5,36,046 6%
Hyundai Motor India 5,59,039 5,60,687 0%


