ब्रेकिंग न्यूज

Candidates Congress List : छत्तीसगढ़ में बाकी 7 सीटों पर कांग्रेस ने घोषित की उम्मीदवार, 4 विधायकों के कटे टिकट

Chhattisgarh Candidates Congress List : कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में 7 प्रत्याशियों (Candidates Congress List) की आखिरी लिस्ट जारी कर दी है।छत्तीसगढ़ में अब सभी 90 सीटों पर कांग्रेस ने नाम घोषित कर दिए गए हैं। आखिरी लिस्ट में 4 विधायकों का टिकट कट गया है। कसडोल, सरायपाली, महासमुंद, सिहावा सीट पर कांग्रेस ने विधायकों का टिकट काटकर नए प्रत्याशी उतारे हैं।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने तीसरी लिस्ट (Candidates Congress List) जारी कर दी है, इस लिस्ट के बाद कांग्रेस ने राज्य की सभी 90 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में सात उम्मीदवारों के नाम हैं, जिसमें बैकुंठपुर विधानसभा सीट पर अंबिका सिंह देव, सराईपाली विधानसभा सीट पर चतुरी नंद, महासमुंद विधानसभा सीट पर रश्मि चंद्राकर, कसडोल विधानसभा सीट पर संदीप साहू, सिहावा विधानसभा सीट पर अंबिका मरकाम, रायपुर उत्तर सीट से विधायक कुलदीप जुनेजा और धमतरी विधानसभा सीट पर ओंकार साहू को अपना प्रत्याशी बनाया है.

इससे पहले जारी की गई दूसरी लिस्ट (Candidates Congress List) में कांग्रेस ने 53 उम्मीदवारों को प्रत्याशी बनाया था. जिसमें कई पूर्व विधायकों की टिकट काटी गई थी. फिलहाल छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने अपने सभी प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए हैं. वहीं 30 अक्टूबर को नामांकन की अंतिम तारिख है. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होंगे. जिसके लिए  7 और 17 नवंबर की तिथि तय की गई है. वहीं मतगणना 3 दिसंबर को होगी.

इन चार विधायकों के कटे टिकट

कसडोल : बलौदाबाजार जिले के कसडोल विधायक शकुंतला साहू का टिकट काटकर संदीप साहू को प्रत्याशी घोषित किया गया है।

सरायपाली : महासमुंद जिले के सरायपाली विधायक किस्मत नंद लाल की जगह इस बार चतुरी नंद को उम्मीदवार बनाया गया है।

महासमुंद : महासमुंद जिले महासमुंद शहर विधानसभा के विधायक विनोद सेवालाल चंद्राकर का टिकट काटकर रश्मि चंद्राकर को प्रत्याशी बनाया गया है।

सिहावा : धमतरी जिले के सिहावा विधानसभा के विधायक लक्ष्मी ध्रुव की जगह अंबिका मरकाम को बनाया प्रत्याशी है।

देखिए छत्तीसगढ़ की सूची

विधानसभा सीटकिसको मिला टिकट2018 में किसे मिला थाकिसकी हुई थी जीत
रायपुर उत्तरकुलदीप जुनेजाकुलदीप जुनेजाकांग्रेस 59,843
कसडोलसंदीप साहूशकुंतला साहूकांग्रेस 1,21,422
बैकुंठपुरअंबिका सिंहदेवअंबिका सिंहदेवकांग्रेस 48,885
सरायपालीचतुरी नंदकिस्मत लाल नंदकांग्रेस 100,302
महासमुंदरश्मि चंद्राकरविनोद सेवक लालकांग्रेस 49,356
सिहावाअंबिका मरकामलक्ष्मी ध्रुवकांग्रेस 88,451
धमतरीओमकार साहूगुरुमुख सिंह होराबीजेपी 63,198

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button