Saturday, September 21, 2024
Homeक्राइमBudgam Road Accident : खाई में गिरी बीएसएफ जवानों से भरी बस,...

Budgam Road Accident : खाई में गिरी बीएसएफ जवानों से भरी बस, चार शहीद, 28 घायल

Jammu and Kashmir News : कश्मीर के बडगाम बड़ा सड़क हादसा (Budgam Road Accident) हुआ है। यहां बीएसएफ जवानों से भरी बस खाई में गिर गई। बस में कुल 36 जवान सवार थे, जिसमें से 28 घायल जबकि चार शहीद हो गए।

जानकारी के मुताबिक घायलों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए अस्पताल भिजाया जा रहा है। घटना बडगाम जिले के ब्रिल गांव में हुई। बता दें कि बीते चार दिनों में कश्मीर में होने वाला यह दूसरा सड़क हादसा (Budgam Road Accident) है।

इससे पहले राजौरी जिले में मंगलवार की रात सेना का वाहन फिसलने से अनियंत्रित हो गया और सीधा गहरी खाई में जा गिरा था। इस हादसे में चार जवान घायल हो गए थे।

सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों समेत रेस्क्यू टीम ने सभी घायल जवानों को बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। इनमें से इलाज के दौरान लांसनायक बलजीत सिंह की मौत हो गई थी।

सेना की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सेना के 4 कमांडो उस समय घायल हो गए, जब उनका वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरा। घटना सीमाई जिले मंजाकोट इलाके में देर शाम को हुई, जिसमें वाहन को काफी नुकसान पहुंचा।

स्थानीय ग्रामीणों और रेस्क्यू टीम ने हादसे में घायल सभी कमांडों को बाहर निकाला और आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया। उनमें से दो की हालत गंभीर बताई गई थी, जिनमें से एक जवान की इलाज के दौरान मौत हो गई।

इसके अलावा इसी महीने 6 तारीख को सिक्किम के पाकयोंग जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ था। जिसमें सेना के 4 जवान शहीद हो गए थे। जिसमें एमपी के प्रदीप पटेल भी थे। वह भारतीय सेना में ड्राइवर के पद पर पदस्थ थे।