बिजनेस डेस्क। बीएसएनएल भारत में अपने ग्राहकों को कई तरह के प्रीपेड प्लान देता है। यहां अनलिमिटेड वॉइस कॉल वाले कई बेहतरीन प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। ये देश में आप कहीं से भी ले सकते हैं। भारत संचार निगम लिमिटेड 18 रुपये का प्लान भी देती है। ये प्लान उन ग्राहकों के काम आएगा जो सिम को एक्टिव रखने के लिए सस्ते ऑप्शन तलाशते हैं। यहां पढ़िए बीएसनएल की किफायती रिचार्ज प्लान के बारे में…
18 रुपये का रिचार्ज प्लान : ये बीएसएनएल का सबसे बेसिक प्लान है। 18 रुपये का बीएसएनएल प्रीपेड रिचार्ज पैक 2 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें रोजाना 1 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। एक बार डेली डेटा की
लिमिट खत्म हो जाने के बाद इसकी स्पीड घटकर 80kbps पर आ जाएगी।
75 रुपये का रिचार्ज प्लान : इस प्लान में आपको 200 मिनट तक की लोकल और एसटीडी कॉल की सर्विस मिलेगी। इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों की है। इसमें 2GB मोबाइल डेटा मिलेगा। 75 रुपये के बीएसएनएल रिचार्ज पैक में पर्सनलाइज्ड.. रिंगबैक टोन (पीआरबीटी) यानी कॉलर ट्यून भी मुफ्त मिलेगी।
87 रुपए का रिचार्ज प्लान : यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100SMS रोजाना की सर्विस के साथ आता है। इसके अलावा इसमें रोजाना 1GB डेटा मिलाता है। इसके अलावा इस योजना में एक हार्डी मोबाइल गेम्स की सर्विस भी मिलेगी। इस
प्लान की वैलिडिटी 14 दिनों की है।
94 रुपए का रिचार्ज प्लान : इसके बाद 94 रुपये का बीएसएनएल रिचार्ज प्लान है। इस प्लान से रिचार्ज कराने वाले सब्सक्राइबर्स को 200 मिनट का लोकल और एसटीडी टॉक टाइम मिलता है। 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में कुल 3GB मोबाइल डेटा भी मिलता है।
97 रुपए का रिचार्ज प्लान : बीएसएनएल यूजर्स के लिए यह सबसे किफायती प्रीपेड पैक है। इसमें 18 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। आप देश भर के किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉल का फायदा मिलता है। इसमें 2GB डेटा मिलता है। ये 100SMS रोजाना की सर्विस के साथ आता है।
99 रुपए का रिचार्ज प्लान : 99 रुपए के रिचार्ज प्लान 97 रुपए की प्लान से थोड़ी लंंबी वैलिटिडी मिलती है। आपको केवल मुफ्त कॉल वायस कॉल और कॉलर ट्यून की सुविधा मिलती है। इस रिचार्ज प्लान में 22 दिनों की वैलिटिडी मिलती है। जो 97 रुपए के प्लान से 4 दिन ज्यादा है।