Sunday, October 13, 2024
Homeछत्तीसगढ़नारायणपुरBJP Leader Murdered : नक्सलियों ने घुसकर बीजेपी नेता की काट दिया...

BJP Leader Murdered : नक्सलियों ने घुसकर बीजेपी नेता की काट दिया गला

Narayanpur News : लोकसभा चुनाव से ठीक 2 दिन पहले नक्सलियों ने नारायणपुर के एक BJP नेता और उपसरपंच की हत्या (BJP Leader Murdered) कर दी है। देर रात नक्सली उपसरपंच पंचमदास के घर पहुंचे, दरवाजा तोड़ा और उसे कुल्हाड़ी से काट डाला। वारदात के बाद मौके पर पर्चे फेंके। जिसमें लिखा है कि, उपसरपंच और भाजपा नेता पंचमदास मानिकपुरी पुलिस के गोपनीय सैनिक के रूप में काम कर रहा था, इसलिए हत्या की। मामला फरसगांव थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, पंचमदास मानिकपुरी जिले के दंडवन गांव के रहने वाले थे। लंबे समय से भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे थे। वर्तामान में संगठन ने इन्हें शक्तिकेंद्र सह प्रभारी का जिम्मा दिया था।

बताया जा रहा है कि, ये पिछले कई दिनों से नक्सलियों के टारगेट में थे। नक्सली इन्हें पहले भी जान से मारने की धमकी दे चुके थे। वहीं मंगलवार की देर रात सादे कपड़ों में नक्सली इनके घर पहुंच गए।

पहले घर का लकड़ी का दरवाजा तोड़ा। फिर अंदर घुसकर पंचमदास पर कुल्हाड़ी से वारकर काट (BJP Leader Murdered) डाला। वारदात के बाद नक्सलियों ने पर्चा भी फेंका। नक्सल संगठन के पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी ने हत्या की जिम्मेदारी ली। पर्चे में लिखा है कि, पंचमदास पुलिस के गोपनीय सैनिक के रूप में काम कर रहा था। इसलिए PLGA ने उसे मौत की सजा दी है।