राजनीति

Bjp Election Committee Meeting : बीजेपी खरसिया समेत कमजोर 27 सीटों पर जल्द करेगी उम्मीदवारों की घोषणा

BJP Election Committee Meeting Update : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग (Bjp Election Committee Meeting) बुधवार देर रात तक नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में हुई। इसमें मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा हुई। न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि मीटिंग में PM मोदी ने MP के नेताओं से कमजोर सीटों पर फोकस करने के लिए कहा। उधर, छत्तीसगढ़ की 90 में से 27 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के पैनल को लेकर भी 2 घंटे मंथन हुआ।

बीजेपी की इस हाई लेबल मीटिंग (Bjp Election Committee Meeting) में PM मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान, MP भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, छग के चुनाव व प्रदेश प्रभारी ओपी माथुर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

छत्तीसगढ़ की सीटों को 4 कैटेगरी में बांटा गया

  • मीटिंग (Bjp Election Committee Meeting) में छत्तीसगढ़ की 90 सीटों को 4 कैटेगरी- A, B, C, D में बांटा गया। A कैटेगरी में वे सीटें हैं, जिन्हें भाजपा ने हर बार जीता है। B कैटेगरी में वे सीटें हैं, जिन पर भाजपा की जीत-हार दोनों हुई है। C कैटेगरी की सीटों पर भाजपा कमजोर है। वहीं, D कैटेगरी की सीटों पर भाजपा कभी नहीं जीत सकी है।

मीटिंग में B और C की 22 और D कैटेगरी की 5 सीटों पर चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक, इस बंटवारे से कमजोर सीटों पर पार्टी ज्यादा फोकस दे सकेगी। सूत्रों के मुताबिक, भाजपा विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की आधी सीटों पर नए उम्मीदवारों को मौका दे सकती है।

इस बार भाजपा जातियों को पूरी तरजीह दे रही है। प्रत्याशी चयन में देखा जा रहा है कि वो किस जाति का है जाति वर्ग वोटर्स की तादाद कितनी है, अन्य समुदायों में उसकी पकड़ कैसी है।

इन सीटों पर हो सकता है नामों का एलान
जिन सीटों में पर नामों का ऐलान हो सकता है उनमें कोंटा, सीतापुर, खरसिया, जैजेपुर, पामगढ़, कोरबा, मरवाही, पाली तानाखार, और दुर्ग ग्रामीण जैसी कुल 27 सीटें हैं। जहां बीजेपी दो तीन दिनों में उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button