राजनीति

BJP CM : मोदी के चेहरे पर लड़ा चुनाव, सीएम के आधा दर्जन दावेदार, किसके सर सजेगा ताज!

CG Election 2023 : छत्तीसगढ़ में खोई हुई सत्ता हासिल करने के लिए बीजेपी (BJP CM) ने पूरी एड़ी चोटी का जोर लगाया। चुनाव के चार से पांच महीने तक प्रदेश में मुकाबला एकतरफा नजर आ रही थी, लेकिन बीजेपी के फायर ब्रांड नेता अमित शाह और चुनावी रणनीति के माहिर खिलाड़ी प्रदेश के बीजेपी प्रभारी ओपी माथुर ने तीन महीने में ही मुकाबला बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया है।

दोनों ही पार्टी के नेता अपनी-अपनी सरकार बनाने का दावा केवल बाहरी तौर पर कर रहे। जबकि अंदरूनी खबर है कि दोनों ही पार्टी यह मान रही है कि मुकाबला कांटे की हुई है। इसलिए सरकार बनाने के लिए आश्वस्त नहीं है और 3 दिसंबर का इंतजार कर रहे।

प्रदेश में बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगे कर चुनाव लड़ा। अपनी घोषणा पत्र को भी मोदी की गारंटी के नाम दिया। मुख्यमंत्री (BJP CM) का नाम घोषित किए बिना चुनाव लड़ी भाजपा के शीर्ष नेताओं ने हाल ही में की चुनावी सभाओं में किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन इतना संकेत जरूर दिया है कि किस प्रकार का व्यक्ति सीएम बनाया जा सकता है। इसके बाद से पार्टी के ऐसे नेता, जो खुद को सीएम पद के लिए मजबूत दावेदार मानते आ रहे हैं, उनकी चिंता बढ़ी हुई है।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पिछले दिनों बिलासपुर की चुनावी सभा में कहा था कि इस बार गरीब मां का लाल ही यहां का मुख्यमंत्री बनेगा।

वहीं भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओपी माथुर ने भी मीडिया से चर्चा में कल्पनाओं से विपरीत किसी नए चेहरे को ही सीएम बनाने की बात कही थी।

जबकि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रायगढ़ में रोड शो के दौरान पूर्व आईएएस ओपी चौधरी को विधायक बनाने के बाद उन्हें बड़ा आदमी बनाने की जिम्मेदारी लेने की बात कही।

इसके अलावा सरगुजा में केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने चुनावी सभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह को विधायक बनाने पर छत्तीसगढ़ में बड़ी जिम्मेदारी देने की बात कही।

प्रदेश के भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं को प्रदेश में पार्टी की सरकार बनती नजर आने लगी है। इसके साथ ही जिन नेताओं का नाम सीएम के लिए राष्ट्रीय नेताओं ने उछाला उन्हें अब मुख्यमंत्री की कुर्सी भी दिखने लगी है। भाजपा के ऐसे करीब आधा दर्जन नेता हैं जिन्हें सीएम पद का दावेदार माना जा रहा है।

इन नेताओं की बात करें तो इसमें सबसे प्रबल दावेदार 15 साल तक सीएम (BJP CM) रहे डॉ. रमन सिंह, पूर्व आईएएस ओपी चौधरी, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव, पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री विष्णुदेव साय, पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह, सांसद विजय बघेल और राज्यसभा सांसद और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. सरोज पांडेय का प्रमुख नाम हैं।

इनमें डॉ. सरोज पांडेय ही चुनाव नहीं लड़ रही हैं। बाकी सभी दावेदार चुनाव लड़ रहे हैंं। डॉ. रमन सिंह अपनी परम्परागत राजनांदगांव, ओपी चौधरी रायगढ़, विजय बघेल पाटन, अरूण साव लोरमी, रामविचार नेताम रामानुजगंज, रेणुका सिंह भरतपुर-सोनहत, विष्णुदेव साय कुनकुरी से चुनावी मैदान में हैं।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button