Chhattisgarh News : भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा उम्मीदवारों की पहली सूची के बाद अब छत्तीसगढ़ में फिर सियासी सुगबुहाट शुरू हो गई है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक सितंबर को फिर से राजधानी रायपुर का दौरा करने वाले हैं। इस दौरान वह दूसरी सूची (Bjp Candidates 2nd List) के उम्मीदवारों पर एक गहन चर्चा करेंगे। यह बैठक रायपुर के बीजेपी मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में होगी। माना जा रहा है कि इस बैठक में दूसरी लिस्ट को लेकर आखिरी स्तर की चर्चा की जाएगी। इसके बाद अमित शाह दिल्ली लौटकर वहां केंद्रीय चुनाव समिति बैठक में हिस्सा लेकर 4 या 5 सितंबर को लिस्ट जारी कर सकते हैं।
बीजेपी अपनी दूसरी लिस्ट में 28 से 30 उम्मीदवारों (Bjp Candidates 2nd List) के नाम की घोषणा कर सकती है। छत्तीसगढ़ के प्रभारी ओम माथुर ने कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में तीन दिन पहले एक अहम बैठक ली थी। इसमें लगभग कई नामों पर मोहर लग चुकी है। इस अहम बैठक के बाद वह छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी नितिन नबीन के साथ दिल्ली रवाना हो गए। सूत्रों की मानें तो ऐसे कुल 55 नाम हैं जिन पर गहन चर्चा हुई। इनमें से 21 नामों की घोषणा पहली सूची में की जा चुकी है. वहीं, बचे हुए नामों की घोषणा सितंबर के शुरुआत दिनों में कर दी जाएगी। बता दें कि इन 55 सीटों पर पिछली बार भारतीय जनता पार्टी को हार मिली थी।
इस साल के अंत में देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिन राज्यों में चुनाव होना है। इनमें छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, मिजोरम और तेंलगाना शामिल है। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी में की नजर सबसे ज्यादा टिकी हुई है। ऐसे में पार्टी कोई कसर नहीं छोडऩा चाहती। केंद्रीय नेतृत्व का पूरा फ ोकस इन दिनों छत्तीसगढ़ की चुनावी रणनीति पर है। जिसके चलते पार्टी के शीर्ष नेता लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं। गृहमंत्री अमित शाह का 70 दिनों में चौथा छत्तीसगढ़ दौरा होगा। इससे पहले उन्होंने 22 जून को दुर्ग में एक बड़ी आम सभा को संबोधित किया था। इसके 12 दिन बाद 5 जुलाई और 22 जुलाई को को रायपुर आए। अब करीब 40 दिन बाद फिर शाह आ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार केन्द्रीय मंत्री अमित शाह 1 सितंबर की शाम 6:40 बजे रायपुर पहुंचेंगे। शाम 7 बजे प्रदेश भाजपा मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रदेश के नेताओं की बैठक लेंगे। अगले दिन 2 सितंबर को अमित शाह सुबह 11 बजे राजधानी के पं. दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में एक कार्यक्रम में कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करेंगे। इसके बाद शाह हेलीकाप्टर से सरायपाली में आयोजित जनजातीय सम्मेलन में अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे। बैठक में प्रदेश भाजपा प्रभारी व चुनाव प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश चुनाव सह प्रभारी डा. मनसुख मांडविया, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह, भाजपा के प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, ओपी चौधरी और विजय शर्मा समेत अन्य नेता शामिल होंगे।