Bijli Bill Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में बिजली बिल हाफ योजना और बढ़ती कीमतें बनी सिरदर्द, बिल कम करने के लिए अपनाएं ये स्मार्ट उपाय

स्मार्ट मीटर युग में बिजली की बर्बादी बन रही आर्थिक बोझ, जानिए कैसे कुछ आसान उपायों से हर महीने का बिल घट सकता है

By admin
3 Min Read
Bijli Bill Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में बिजली बिल हाफ योजना और बढ़ती कीमतें बनी सिरदर्द, बिल कम करने के लिए अपनाएं ये स्मार्ट उपाय
Highlights
  • छत्तीसगढ़ में बिजली बिल हाफ योजना को लेकर उपभोक्ताओं की सरकार ने बढ़ाई टेंशन
  • पंखा, बल्ब, वॉशिंग मशीन और AC से होती है सबसे ज्यादा खपत
20
25
26
22
21
19
24
12
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_10ba77ea
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_c0031a11

Electricity Bill Saving Tips : छत्तीसगढ़ में बिजली बिल (Bijli Bill Chhattisgarh) को लेकर उपभोक्ताओं की टेंशन सरकार ने बढ़ा दी है। जून में जहां बिजली की कीमत महंगी कर दी गई थी। वहीं सोमवार को विष्णु देव साय सरकार ने 1 अगस्त से बिजली बिल हाफ योजना पर कटौती कर दी है। अब केवल 100 यूनिट तक कांग्रेस शासन में लागू इस योजना का लाभ मिलेगा। जबकि अब तक 400 यूनिट तक इसका लाभ मिल रहा था। इससे 31 लाख उपभोक्ताओं की चिंता बढ़ गई है। सरकार के इस फैसले से आम उपभोक्ताओं की जेब ढीली होगी। हालांकि कुछ स्मार्ट उपायों और जागरूकता से अब भी आप अपना बिल 20 से 30 प्रतिशत तक कम कर सकते हैं, कैसे ? जानिए पूरी खबर में।

15
18
13
11
17
14
16
23
10
IMG-20250815-WA0398
IMG-20250815-WA0399
IMG-20250815-WA0395

बता दें कि छत्तीसगढ़ में पूर्ववती कांग्रेस सरकार के समय शुरू हुई हाफ बिजली बिल योजना में अब बीजेपी सरकार ने परिवर्तन कर दिया है। अब तक घरेलू उपभोक्ताओं को 400 यूनिट तक बिजली खपत पर आधा बिल भुगतान करना पड़ता था, लेकिन 1 अगस्त 2025 से इसे बदलकर अब 100 यूनिट कर दी गई है। यानी अब केवल उन्हीं उपभोक्ताओं को हाफ बिजली बिल की छूट मिलेगी, जिनकी मासिक खपत 100 यूनिट या उससे कम है। बिजली विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर सभी संबंधित एजेंसियों को पालन करने के निर्देश दिए हैं।

Bijli Bill Chhattisgarh कहां होती है सबसे ज्यादा खपत

बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार, घरेलू में बिजली की खपत सबसे अधिक ज्यादा लोड पंखों, रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन और पुराने टेलीविजन सेट्स से आता है। यदि आपके घर में पुराने इनकंडेसेंट बल्ब या ट्यूब लाइट्स अभी भी चल रहे हैं तो बिजली की बर्बादी तय है। वहीं एयर कंडीशनर या हीटर जैसे उपकरण अगर बिना जरूरत लंबे समय तक चलते रहें तो बिल में उछाल तय है।

छत्तीसगढ़ में घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली की दरें

यूनिट स्लैब (प्रति माह) ऊर्जा प्रभार (प्रति यूनिट)
0 से 100 यूनिट 4.10
101 से 200 यूनिट 4.20
201 से 400 यूनिट 5.60
401 से 600 यूनिट 6.60
601 यूनिट से ज़्यादा 8.30

 

बिजली उपकरणों की औसत खपत (प्रति घंटे)

उपकरण औसत खपत (Watt में) मासिक अनुमानित खर्च
सीलिंग फैन 75W ₹150 – ₹250
LED बल्ब (9W) 9W ₹30 – ₹50
रेफ्रिजरेटर 150W ₹250 – ₹400
AC (1.5 टन) 1500W ₹1000 – ₹1800
वॉशिंग मशीन 500W ₹100 – ₹300

 

कैसे करें बिजली की बचत, जानिए आसान उपाय

LED बल्ब और स्टार-रेटेड उपकरण अपनाएं

दिन में अधिकतम प्राकृतिक रोशनी का उपयोग करें

फोन चार्जर और टीवी को इस्तेमाल के बाद स्विच आफ करें

रात में स्लीप मोड का प्रयोग करें पंखे और AC के लिए

स्मार्ट मीटर की ऐप से रोजाना खपत मॉनिटर करें

 

 

 

9
6
5
8
7
4
2
1
3
IMG-20250815-WA0400
IMG-20250815-WA0397
IMG-20250815-WA0396
IMG-20250815-WA0394
Share This Article