Friday, November 22, 2024
HomeराजनीतिBhupesh Baghel on EVM : 'ईवीएम पर कुछ बोलो तो BJP को...

Bhupesh Baghel on EVM : ‘ईवीएम पर कुछ बोलो तो BJP को मिर्ची क्यों लगती है, भूपेश बघेल ने भाजपा पर कसा तंज

Bhupesh Baghel : छत्तीसगढ़ के कार्यवाहक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel on EVM) ने गुरुवार को रायपुर में कहा, “जैसे ही EVM के बारे में कुछ भी बोलो भारतीय जनता पार्टी को बड़ी जोर से मिर्ची लगती है. इतनी जोर से मिर्ची क्यों लगती है? कुछ न कुछ तो कारण होगा…”

बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है. चुनावों ेमें बीजेपी को 54 सीटों पर जीत हासिल हुई तो कांग्रेस के खाते में 35 सीटें गईं. मालूम हो कि इससे पहले कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में अपनी पार्टी की हार के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया था. उन्होंने दावा किया था कि चिप वाली किसी भी मशीन को हैक किया जा सकता है.