राजनीति

Bhupesh Baghel : हार की ओर पूर्व सीएम भूपेश, तेजी से भाजपा बना रही बढ़त

Rajnandgaon LokSabha Chunav : लोकसभा चुनाव-2024 के नतीजे आज मंगलवार को सामने आएंगे। छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों के लिए मतगणना जारी है। अब तक के रुझानों में भाजपा 11 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं कोरबा से कांग्रेस की ज्योत्सना महंत आगे हैं।

वहीं राजनांदगांव से पूर्व CM भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) काफी पीछे चल रहे हैं। अभी तक आंकड़ों के मुताबिक, रायपुर से भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल, दुर्ग से विजय बघेल, राजनांदगांव से संतोष पांडेय और रायगढ़ से राधेश्याम राठिया की जीत तय मानी जा रही है।

ज्योत्सना चरणदास महंत अकेली कांग्रेस प्रत्याशी हैं, जो बीजेपी की आंधी में डटकर मुकाबला कर रही हैं। छत्तीसगढ़ की कोरबा सीट से ज्योत्सना चरणदास महंत और सरोज पांडेय चुनावी मैदान में हैं। दोनों के बीच महामुकाबला जारी है। सरोज पांडेय बीजेपी की वरिष्ठ नेता हैं, वे राज्यसभा सांसद रह चुकी हैं।

सरोज पांडेय 8 हजार से अधिक वोटों से पीछे चल रही हैं। हालांकि ये आंकड़े उलटफेर भी हो सकते हैं। क्योंकि अभी कई राउंड की गिनती बाकी है। लोकसभा चुनाव में 8 हजार की बढ़त ज्यादा नहीं माना जाता है। इसलिए बीजेपी नेता दावा कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ में भाजपा क्लीन स्वीप करेगी। बीजेपी नेता भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) पर तंज कसना भी शुरू कर दिए हैं।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button